हाल ही में अटलांटिक मैग्‍जीन ने एक सर्वे किया और उसके अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पिछले पांच दशक में अमेरिका के सबसे ‘गरीब’ राष्ट्रपति हैं। उनकी कुल संपत्तियों का मूल्य महज 50 लाख डालर निकला है। अब तक अमेरिका में कुल 44 राष्ट्रपति हुए हैं। आइये जानें अब तक के अमेरिका के राष्‍ट्रपतियों में कौन थे सबसे अमीर और कौन हुए सबसे गरीब।

ये हैं सबसे अमीर अमेरिकी राष्ट्रपति
मजेदार बात ये है कि अमीर अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सूची में पहला नाम वहां के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का आता है। उनकी नेटवर्थ $525 मिलियन बतायी जाती है। वाशिंगटन 1789 से 1797 अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर रहे। दूसरे नंबर पर आते हैं 1801 से 1809 के बीच राष्ट्रपति रहे तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जेर्फसन जिनकी नेट वर्थ थी $212 मिलियन।

इसके बाद नंबर है थियोडोर रूजवेल्ट का जो 1901 से 1909 के दौरान पद पर रहे। इनकी नेटवर्थ थी $125 मिलियन। अमीरी के मामले में चौथे स्थान पर हैं यूएस के सातवें प्रेसिडेंट एंड्रयू जैक्सन जो 1829 से 1837 के दौरान पद पर थे और $119 मिलियन की नेटवर्थ के मालिक थे। इस फेहरिस्त में पांचवे नंबर हैं 1809 से 1817 के बीच राष्ट्रपति पद पर रहे चौथे अमेरिकी प्रेसिडेंट जेम्स मेडिसन जिनकी नेटवर्थ थी $101 मिलियन।

दुनिया में सबसे कम सैलरी पाने वाले 10 राष्ट्रपति


मिलिए सबसे गरीब अमेरिकी राष्ट्रपतियों से
अमेरिका के 33 वें राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन 1945 से 1963 के बीच राष्ट्रपति रहे ट्रूमैन की कुल संपत्ति एक मिलियन डॉलर से भी कम थी। यही हाल 1869 से 1877 के बीच इस पद पर रहे अलायसेस सिंप्सन ग्रांट का जो 18वें अमेरिकी राष्ट्रपति थे। यहां तक कि 1861 से 1865 के बीच पद पर रहे सोलहवें अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की कुल आमदनी भी एक मिलियन डालर से कम थी।

चौथे स्थान पर हैं वॉरनर जी हार्डिंग जिनकी आमदनी एक मिलियन डॉलर थी। हार्डिंग का पद रहते हुए ही देहांत हो गया था। गरीब अमेरिकी राष्ट्रपतियों में पांचवा नंबर था 33वें यूएस प्रेसिडेंट विलियम मैक्निले जिनकी कमाई एक मिलियन डॉलर थी। इनकी भी 14 सितंबर 1901 में हत्या कर दी गयी थी।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth