ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2018 हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में शुरु हो चुका है। इस साल नौ हॉलीवुड फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड हैं। ऑस्कर के इतिहास में कई ऐसी बडी़ गलतियां शामिल हैं जो स्टेज से अनाउंसमेंट के वक्त हुई हैं। आइए जानें ऑस्कर की कुछ ऐसी ही सरेआम हुई बडी़ गलतियों के बारे में...


विनर की जगह रनरअप का नाम हुआ अनाउंसऑस्कर 2017 में एक सबसे बडी़ गलती देखने को मिली। दरअसल पिछले साल ही बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 'ला ला लैंड' और 'मूनलाइट' दोनों ही नॉमिनेटेड थीं। अनाउंसमेंट के वक्त मूनलाइट की जगह बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ला ला लैंड का नाम स्टेज से पुकारा गया। फिल्म की पूरी टीम स्टेज पर पहुंच भी गई और अपनी खुशी जाहिर करने को पूरी तरह से तैयार थी। बाद में उसी समय कहा गया कि गलती से ये नाम अनाउंस हो गया और फिर फिल्म मूनलाइट का नाम विनर की तरह घोषित किया गया था। जब बिना कपडो़ के ये आ गए स्टेज पर


साल 1974 का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह चल रहा था कि अचानक स्टेज पर अनाउंसमेंट के दौरान राइट एक्टिविस्ट रॉबर्ट ओपल बिना कपडो़ के आ गए। उस वक्त वहां मौजूद हर इंसान चौंक गया। लोग उन्हें देख कर हंसने भी लगे। इस वाक्ये को संभालने के लिए उस वक्त स्टेज पर मौजूद डेविड निवेन ने वहां बैठी ऑडियंस से कहा कि चाहे कुछ भी हो पर अभी जो भी हुआ वो काफी मंनोरंजक था और इस इंसान को कपडे़ उतारने के बाद ही लोगों का अटेंशन मिल सकता है।


इंट्रोडक्शन में इनकी तो पहचान ही बदल गई चार साल पहले हुए ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान जॉन ट्रावोल्टा को स्टेज पर इदिना मेनजेल को इंट्रोड्यूस करना था। इदिना के इंट्रोडक्शन के वक्त स्टेज पर जॉन ने एडेल डजिम का नाम ले लिया था। इससे इंट्रोडक्शन का पूरा मजा ही किरकिरा हो गया। दरअसल नाम किसी का और चेहरा किसी का इंट्रोड्यूस हो गया था। इससे एक साल पहले के ऑस्कर अवॉर्ड में भी जॉन इदिना के प्रेजेंटर थे। स्टेज पर बार बार जॉन इदिना के चेहरे को छू रहे थे जो इदिना के लिए थोडा़ अजीब हो गया था।

Posted By: Vandana Sharma