बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक्ट्रेस पूजा डडवाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कहा जा रहा है पूजा इन दिनों टीबी और फेफडो़ से जुडी़ बीमारी से जूझ रही हैं। खबरों के मुताबिक पूजा की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्होंने सलमान खान से मदद की गुहार लगाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवडी़ टीबी अस्पताल में भर्ती हैं। पूजा डडवाल के साथ-साथ जानें बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जो गरीबी और गुमनामी का शिकार हो गई हैं।


1. मीना कुमारीमीना कुमारी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा माना जाता है। एक खबर के मुताबिक मीना कुमारी ने अपना एक्टिंग करियर महज चार साल की उम्र में शुरु किया था। मीना कुमारी को बॉलीवुड ने 'ट्रैज्डी क्वीन' नाम दे दिया था। बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकार का निधन ट्रैजिक तरीके से हुआ। दरअसल मीना कुमारी की मौत बहुत ही दर्दनाक थी। मीना बीमार होकर मरी थीं क्योंकि उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं थे। 2. परवीन बॉबी


बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रैस परवीन बॉबी एक समय में इंडस्ट्री की जान थीं। खबरों की मानें तो उनकी पर्सनल लाइफ में जाने क्या उथल पुथल मची थी कि वो मेंटली डिस्टर्ब रहने लगीं। बाद में अज्ञात तरह से उनकी मौत हो गई और किसी को कुछ पता नहीं चला। बता दें कि परवीन बॉबी 22 जनवरी, 2005 को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में मृत मिली थीं। उनकी मौत का कारण आज तक किसी को नहीं मालूम। 3. अचला सचदेवा

अचला सचदेवा का जन्म साल 1920 में पाक्सितान के पेशावर में हुआ था। अचला सचदेवा ने एक्टिंग को बतौर करियर चुना और बचपन से ही इसी में दिल लगा लिया। अचला ने अपने फिल्मीं करियर में लगभग 120 पिच्चरें की हैं। उस समय अचला अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहती हैं और अपने अभिनय की वजह से वो काफी फेमस भी हुईं। अचला की मौत भी जींदगी में अकेलापन झेलते रहने से हुई। अचला ने पुणे के अस्पताल में आखिरी सांसे ली थीं। 4. विमीविमी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बीआर चोपडा़ की फिल्म हमराज से की थी। विमी की फिल्म हमराज साल 1967 में आई थी। विमी का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा न चल सका। दरअसल विमी की काफी कम उम्र में ही मौत हो गई थी। विमी ने अपने नाम पर कोई संप्पति नहीं बनाई थी इसलिए मरने के बाद उनके पीछे सिर्फ उनका नाम ही बचा था। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की तरह विमी की भी अज्ञात तरके से मौत हो गई। 5. एके हंगल

बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस और एक्टर की तरह एके हंगल की भी अंजाने ढंग से मृत्यू हो गई थी। एके हंगल ने भी अपने जीवन में बडी़ आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। बॉलीवुड का ये मशहूर कलाकार अक्सर फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में ही दिखा। एके हंगल ने फिल्म शोले में रहीम चाचा का किरदार निभाया था। एके हंगल की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि वो अपने जीवन के आखिरी के दिनों में अस्पताल की फीस तक नहीं भर पा रहे थे और साल 2012 में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।जब बॉबी देओल को सलमान खान समझ बैठे सिलवेस्टर स्टोनमहिला ने सलमान खान की पत्नी होने का किया दावा , घर पहुंच के कर दिया हंगामाबॉबी देओल से किया वादा पूरा कर सलमान खान फैन्स को देगें शानदार तोहफा

Posted By: Vandana Sharma