अगर आप फोटो लवर हैं तो आपके पास बेहतरीन कैमरे वाला फोन होना ही चाहिए। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ दमदार रियर कैमरे वाले फोनों के बारे में...


कानपुर। Xiomi MI 9Tजब बात आती है दमदार रियर कैमरे वाले फोन की सबसे पहले जो नाम सामने आता है वो है शाॅओमी एमआई 9 टी। इस फोन में तीन रियर कैमरा हैं। एक 48 एमपी का वाइड ऐंगल लेंस, दूसरा 8 एमपी का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 13 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस कैमरा है। इसके अलावा फोन में पाॅपअप 20 एमपी का सेल्फी कैमरा है। फोन में क्वालकाॅम एसडीएम 730 स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके 2 कोर 2.2 गीगाहर्ट्ज और 6 कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज की क्षमता वाले हैं। इसके अलावा फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर चलेगा। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128/64 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं इसमें 4000mAh की धुआंधार बैटरी है जो 18 वाॅट की फास्ट चार्जिंग करती है। मार्केट में इसका दाम करीब 33000 रुपये है। Huawei P30 lite
हुआवेई पी30 लाइट का मेन कैमरा भी काफी दमदार है। ये फोन तीन रियर कैमरों से लैस है। एक 48 एमपी का वाइड लेंस, दूसरा 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 एमपी का डेप्थ सेंसर कैमरा है। इसके अलावा इसमें 24 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर रन करता है। इसमें हिसिलिकाॅन किरिन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके 4 कोर की क्षमता 2.2 गीगाहर्ट्ज है और दूसरे 4 कोर की क्षमता 1.7 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 4 या 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे जरुरत के हिसाब से 1 टीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन में 3340mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 18 वाॅट की फास्ट चार्जिंग करती है। फोन की स्क्रीन 6.15 इंच की है और इसका दाम लगभग 19990 रुपये है।Motorola One Vision


बेहतरीन कैमरों की लिस्ट में मोटोरोला वन विजन भी शामिल है। फोन में दो बैक कैमरा दिए गए हैं। एक 48 एमपी का वाइड ऐंगल लेंस और दूसरा 5 एमपी का डेप्थ सेंसर लेंस कैमरा है। वहीं इसमें 25एमपी का बेहतरीन सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक्सनोस 9609 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्षमता 2.2 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही इसे 1 टीबी तक एस्कटेंड भी किया जा सकता है। फोन में 3500mAh की नाॅन रिमुएबल बैटरी है जो 15 वाॅट की फास्ट चार्जिंग करती है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले 160.1x71.2x8.7 एमएम है। इसका ऑनलाइन दाम करीब 20000 है।Huawei Mate X सितंबर में होगा लांच, फोल्डेबल फोन को लेकर कंपनी ने किया कन्फर्मAsus 6Z with 48 MP flip camera फोन आज इंडिया में हो रहा लांच, जानें ये बेहतरीन फीचर्स और दामXiaomi Mi 9 SEबेहतरीन मेन कैमरे की लिस्ट में शाॅओमी एमआई 9 एसई भी शामिल है। फोन तीन रियर कैमरों से लैस है। एक 48एमपी का वाइड लेंस, दूसरा 8 एमपी का टेलीफोटो लेंस और तीसरा 13 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस कैमरे से लैस है। फोन में 20 एमपी का सेकंड्री कैमरा दिया गया है। फोन में क्वालकाॅम एसडीएम 712 स्नैपड्रैगन 712 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जिसकी क्षमता 2.3 गीगाहर्ट्ज है। ये पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64/128 जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें 3070mAh की 18 वाॅट की फास्ट चार्जिंग करने वाली बैटरी दी गई है। इसकी डिस्प्ले 147.5x70.5x7.5 एमएम है और इसकी ऑनलाइन कीमत करीब 16000 रुपये है।

Posted By: Vandana Sharma