लोकसभा के पहले चरण के चुनाव का बिगुल प्रत्याशियों के नाॅमिनेशन पर्चा भरने के साथ ही फुंक चुका है। 11 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में देहरादून की 5 सीटों पर जानें बीजेपी और कांग्रेस के सभी नाॅमिनेटेड प्रत्याशियों के नाम। यहां देखें पूरी लिस्ट...


कानपुर। देहरादून में लोकसभ चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की 5 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाॅमिनेशन जारी कर दिए हैं। स्टेट की पांच लोकसभ सीटों में सबसे पहले बात करते हैं टेहरी गढ़वाल से कौन-कौन से कैंडीडेट्स हैं। देहरादून की इस सीट से बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने नाॅमिनेशन फाइल किया है।गढ़वालवहीं देहरादून की दूसरी लोकसभा सीट गढ़वाल है जहां से बीजेपी की ओर से तीरथ सिंह रावत और कांग्रेस से मनीष खंडूडी का नाम नाॅमिनेशन लिस्ट में है। मालूम हो मनीष पौड़ी के पूर्व सीएम रहे बीसी खंडूडी के बेटे हैं।  अल्मोड़ा
अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टमटा और कांग्रेस के प्रदीप टमटा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मालूम हो देहरादून की पांचो सीटों पर एक ही फेज में 11 अप्रैल को इलेक्शन पूरा होगा। वहीं आज इन पांचों सीटों के नाॅमिनेशन की स्क्रूटनी जारी है।नैनीताल-उधमसिंह नगरवहीं उत्तराखंड की चौथी लोकसभी सीट नैनीताल से बीजेपी की तरफ से अजय भट्ट और कांग्रेस से हरीश चंद्र सिंह रावत ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर अपने-अपने नाम चुनाव लड़ने के लिए सुनिश्चित कर लिए हैं।हरीद्वार


उत्तराखंड की इस सीट से भी बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का नामांकन सामने आ गया है। हरीद्वार से बीजेपी के रमेश पोख्रियाल निशांक तो कांग्रेस के अम्ब्रीश कुमार ने नांमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मालूम हो रमेश पोख्रियाल हरिद्वार के पूर्व सीएम रह चुके हैं। निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के हवाले से यहां देखें उत्तराखंड की 5 सीटों के प्रत्याशियों की फुल लिस्ट...

Sno.UTTARAKHAND SEATSBJPCONGRESS
1Tehri GarhwalMala Rajya Laxmi ShahPritam Singh
2GarhwalTirath Singh RawatManish Khanduri
3AlmoraAjay TamtaPradeep tamta
4NainitalAjay BhattHarish Chandra Singh Rawat
5HardwarRamesh Pokhriyal NishankAmbrish Kumar

देहरादून से कांग्रेस के 5 और बीजेपी के 3 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, देखें लिस्टदेहरादून: कांग्रेस प्रीतम सिंह सहित 12 प्रत्याशियों की नॉमिनेशन लिस्ट जारी

Posted By: Vandana Sharma