इस बार फिल्‍म न्‍यूटन को ऑस्‍कर अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार में विदेशी भाषा कैटेगरी में शामिल होने के लिए ऑफीशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। अब तक करीब 14 फिल्‍में भारत की ओर से ऑस्‍कर पुरस्‍कार में शामिल होने जा चुकी हैं। आइये जानें साल 2000 और उसके बाद अब तक ऑस्‍कर्स में शामिल हुई भारतीय फिल्‍में कौन सी थीं।

 

हे राम (2000)- साउथ के सुपर स्टार कमल हासन के र्निदेशन में बनी फिल्म हे राम एक हिस्टारिकल फिक्शन पालिटिकल थ्रिलर ड्रामा फिलम थी। इसमें खुद कमल हासन के अलावा रानी मुखर्जी और हेमामालिनी सहित शाहरुख खान ने भी एक भूमिका निभाई थी। फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था पर ये नामांकित नहीं हो पाई थी।  

साथ दिखे रणबीर कपूर-माहिरा खान, ये भी रहे हैं बॉलीवुड के सीक्रेट लव अफेयर्स

हरिश्चन्द्र फैक्ट्री (2008)- ये एक मराठी फिल्म थी जिसे 2009 में ऑस्कर्स में शामिल होने के लिए भारत की ओर से भेजा गया। 

पाकिस्तान ने बॉलीवुड को दिए ये 5 सुपरस्टार!

कोर्ट (2015)- फिल्म कोर्ट एक लोक गायक की मुंबई सेशन कोर्ट में सुनवाई की कहानी थी। जिसका प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले और इसे भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर्स की फॉरेन लेंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया लेकिन इसका चयन नहीं हुआ। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth