आपको एडवेंचर्स का शौक है तो चलिए हम आपको लेकर चलते हैं एक अनोखे खतरे की ओर जो आपको रोमांच के साथ साथ अलग किस्‍म के अहसास से दो चार करायेगा। आपने खतरनाक पहाड़ियां देखी होंगी खतरनाक सुरंगे देखी होंगी खतरनाक जंगल देखे होंगे और भी खतरनाक चीजों के बारे में देखा सुना होगा लेकिन क्‍या आपने कभी खतरनाक स्‍विमिंग पूल्‍स के बारे में सुना है। नहीं ना आपको लगता है पूल्‍स में भला क्‍या खतरनाक हो सकता है। चलिए हम दिखाते हैं।

दक्षिण टायरॉल स्विमिंग पूल इटली
ये है इटली के साउथ टायरोल में स्थित एक होटल में बना स्विमिंग पूल। ये पूल 40 फीट ऊंचा और 82 फीट लंबा है। इस पूल के तल और सामने पारदर्शी कांच लगे हैं। पेड़ के दो ऊंचे तनों पर खड़े इस पूल में स्वीमिंग करने के दौरान आपको लगता है कि आप आसमान और जमीन के बीच हवा में कहीं तैर रहे हों। ये एक रोमांचक अहसास है पर कई बार बेहद डरावना भी लगता है।
इस नानी ने अपने ही पोते को दिया जन्म

हॉलिडे इन स्विमिंग पूल शंघाई
करीब 100 मीटर की ऊंचाई पर एक होटल के 24वें फ्लोर पर बना है ये खूबसूरत स्विमिंग पूल। अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें डरावना क्या है तो पहले पूरी जानकारी ले लीजिए। पहली बात तो ये कि ये पूल होटल की इमारत के अंदर नहीं बना बल्कि बाहर की ओर है और आगे टैरेस की तरह लटका हुआ है। दूसरी बात ये है कि इसका तल भी पारदर्शी कांच से बनाया गया है। यानि आराम से तैरते हुए अपने नीचे से एक हवाई जहाज को गुजरते हुए देख सकते हैं। क्यूं डर लगा क्या।

निमो 33 ब्रुसेल्स
 ये दूनिया सबसे गहरा इनडोर स्विमिंग पूल है। 34.5 मीटर गहरे इस पूल के भीतर अजीबो गरीब गुफायें बनी हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि उनमें क्या है। इस पूल में बिना इंस्ट्रक्टर के तैरना मना है। ये इकलौता स्विमिंग पूल है जिसमें स्कूबा डाइविंग होती है।
7 साल के बच्चे की इस हेयरस्टाइल से पिता को छोड़नी पड़ी नौकरी

स्काई कोनडोस स्विमिंग पूल लीमा
देखने में भले ही पेरू के लीमा में बने ये फ्लोटिंग पूल्स आपको आकर्षक लगें पर भूकंप से प्रभावित इस क्षेत्र में इनमें स्विमिंग करना काफी जिगर वाला काम है।

गोल्डन नगेटस स्विमिंग पूल लॉस वेगास
आज तक आपने लॉस वेगास में कैसीनों के बारे में सुना होगा लेकिन हम जिस स्विमिंग पूल के बारे में बता रहे हैं उसमें तैरना भी जिंदगी के साथ जूआ खेलने जैसा लगता है। जब आपको एक टनल जैसे स्विमिंग पूल में तैरना होता है  और आपके अगल बगल से खतरनाक शॉर्क घूम रही होती हैं। शॉर्क से भरे विशालकाय टैंक से गुजरती इस टनल में आपको हमेशा ये ख्याल डराता रहेगा कि अगर टनल टूट गयी तो क्या होगा।
तीन मिनट के मौत की इस कहानी में दिख गया जीवन के अंत का पूरा सच

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth