किसी ने ठीक ही कहा है कि शौक बड़ी चीज है। अपने शौक के लिए लोग मनचाही कीमत देने को तैयार रहते हैं। आज के दौर में मोबाइल फोन वैसे ही सबके लिए जरूरी हो चुका है। ऐसे में लोग अच्‍छे से अच्‍छा और लेटेस्‍ट फोन अपने लिए लेना चाहते हैं। अब ऐसे में बाद अगर अमीरों की की जाये तो अपने अलग दिखने और कुछ खास इस्‍तेमाल करने के शौक में वे मंहगे से मंहगा मोबाइल फोन रखना चाहते हैं। आप सोच नहीं सकते कि बाजार में कितने मंहगे फोन उपलब्‍ध हैं आइये चंद ऐसे ही फोन के बारे में हम आपको बताते हैं।

 

वेर्टू सिग्नेचर डायमंड: वेर्टू कंपनी अपने लक्जरी फोनों के लिए बेहद मशहूर है। इस क्रम में उसका वेर्टू सिग्नेचर डायमंड फोन प्लेटिनम से बना है, जो बिना मशीन के इस्तेमाल से बना है। इस फोन में हीरे भी लगे हैं। वेर्टू ने ऐसे सिर्फ 200 फोन ही बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत 5,865,067.72 रुपये है।

आईफोन प्रिंसेस प्लस: आईफोन प्रिंसेस प्लस आईफोन के लिए किसी भी फोन से अलग फीचर्स नहीं रखता। ये फोन ऑस्ट्रिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलॉईसन ने डिजाइन किया है। इस फोन में 138 प्रिंसेज कट और 180 ब्रिलियेंट कट हीरों लगे हैं। इसकी कीमत 11,756.96 रुपये है।

ब्लैकडॉयमंड वीआईपीएन स्मार्टफोन: सोनी एरिक्सन का ब्लैक डॉयमंड फोन दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन में से एक है। इस फोन में 2 हीरे लगे हैं। इनमे से एक नेविगेशन बटन पर है और दूसरा फोन के बैक पर। इसे मिरर डिटेलिंग, पॉलीकॉर्बोनेट मिरर और ऑरगेनिक LED टेक्नलॉजी से बनाया गया है। ये फोन 19,994,086.09 रुपये का है।
Nokia 3310 सहित इन पांच फोन ने बदल दी दुनिया

वेर्टू सिग्नेचर कोबरा: ये फोन दुनिया का सातवां सबसे महंगा फोन है। इसे फ्रेंच ज्वैलर बॉचरॉन ने डिजाइन किया है। जिसे कोबरा सांप के लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसके लिए एक पियरकट हीरे, एक गोल सफेद हीरे और 2 पन्ने आंखों की जगह  और 439 रुबियों का इस्तेमाल हुआ है।

ग्रेसो लक्जर लॉसवेगॉस जैकपॉट: स्विट्जरलैंड में सन 2005 में बनाया गया ये फोन 180 ग्राम शुद्ध सोने से बना है। इस फोन की कीमत 66.63 लाख रुपये है।

डॉयमंड साइप्रो स्मार्टफोन: ये फोन विंडोज सीई पर चलता है, जिसे पीटर एलॉईसन ने डिजाइन किया है।य़इस फोन की कामप 86.62 लाख रुपये है। जिसमें 50 हीरों का इस्तेमाल हुआ है। इस 50 हीरों में 10 हीरे दुर्लभ नीले प्रजाति के हैं। इस फोन को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है।
लेना है सस्ता मोबाइल फोन तो ये हैं सात सस्ते 4G स्मार्टफोन

गोल्डविश लि मिलियन: एमानुएल ग्वुएट ने इस फोन को डिजाइन किया है। ये दुनिया के सबसे महंगे फोन के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है। इस फोन में 20 कैरेट हीरा भी लगा हुआ है। इसकी कीमत 86.62 लाख रुपये है।

आईफोन 3जी किंग्स बटन: इस फोन में 138 हीरे लगे हुए हैं, जिसे ऑस्ट्रिया के पीटर एलॉईसन ने डिजाइन किया है। इस फोन की कीमत 159.88 लाख रूपये है।

सुप्रीड गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3जी 32जीबी: ये फोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है। जिसकी कीमत 213.17 लाख रुपये है। इस फोन में 271 ग्राम 22 कैरेट सोना है।, इसमें 53 हीरे भी लगे हैं। इस फोन का मेन बटन भी 7.1 कैरेट का हीरा है।
दस सबसे सस्ते 4G स्माटफोन

डॉयमंड रोस आईफोन4(32जीबी): ये फोन 16,671,124,735,486.4 रुपये का है, जिसे स्टुअर्ट ह्यूजेज ने डिजाइन मिया। इस फोन में 100 कैरेट हीरे लगे हैं, जिनकी संख्या 500 की है। आपको पता भी नहीं होगा कि दुनिया में कितने तरह के डॉयमंड होते हैं, जबकि इस फोन में 53 अलग अलग तरह के हीरे लगे हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Molly Seth