वैसे तो टेलीविजन पर जब तक कोई फेमस बॉलीवुड टीवी या क्रिकेट स्टार किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन ना करें लोगों को उस प्रोडक्ट पर विश्वास ही नहीं होता। या कहें कि बिना स्टारडम के उपभोक्‍ता किसी प्रोडक्ट की वैल्यू ही नहीं समझते। तभी तो शाहरुख सलमान से लेकर कटरीना और दीपिका तमाम विज्ञापन में दिखाई देते हैं। दूसरी ओर दुनिया में कुछ ऐसे भी कंपनी मालिक और सीईओ है जो अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कराने के लिए किसी मॉडल या स्‍टार का सहारा नहीं लेते बल्कि खुद ही टीवी एड में मॉडलिंग करते दिखाई देते हैं। खास बात यह है कि सालों तक खुद ही अपने प्रोडक्ट का प्रचार करके इन लोगों ने अपने प्रोडक्ट को एक बड़े ब्रांड में तब्दील मिलते हैं ऐसे ही खास 5 लोगों से।

अभिनव कुमार - कंट्री मैनेजर, ट्रिवागो
सस्ते से सस्ते और अच्छे से अच्छे होटल रूम को एक क्लिक में ढूंढ कर दिखाने वाला होटलों का लेटेस्ट सर्च इंजन है ट्रिवागो। ट्रिवागो के टेलीविजन एड में आजकल एक अलग ही तरह का शख्स दिखाई देता है जो पूछता है 'क्या आपने कभी होटल सर्च किया है'. उनका अलग अंदाज देखकर कई बार लोग सोचते हैं कि ये आखिर कौन है। तो जनाब सच्चाई यह है कि ये भाईसाहब ट्रिवागो के कंट्री डेवलपमेंट हेड हैं और खुद ही इतने क्रिएटिव तरीके से टेलीविजन ऐड में अपनी कंपनी का प्रचार करते नजर आते हैं। वैसे उनका अनोखा स्टाइल टेलीविजन पर काफी पॉपुलर हो गया है तभी तो लोग उनके बारे में सर्च करते दिखाई देते हैं।

 

कॉटन बड से कान साफ करके खुद को मॉडर्न समझते हो? बहरे हो जाना तब बताना

संजीव कपूर - वंडर शेफ
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शेफ संजीव कपूर को कौन नहीं जानता। अच्छा खाना बनाते बनाते वो ना जाने कब एक पॉपुलर टीवी होस्ट बन गए लोगों को पता ही नहीं चला। खाना खजाना से लेकर अपना फ़ूड चैनल, रेस्टोरेंट और कुकवेयर कंपनी खोलने वाले संजीव खुद ही अपने चैनल और प्रोडक्ट्स के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। अपने चैनल पर वह खुद ही सबसे बड़े हीरो हैं क्योंकि हर चीज का प्रचार वह खुद ही करते हैं।

 

इंसानों से अच्छा तो गली का यह कुत्ता है जिसने अंजान लड़की को बचाने के लिए लगा दी अपनी जान

बाबा रामदेव - पतंजलि
स्वदेशी दवायें और फूड प्रोडक्ट बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव की भले ही पतंजलि में कोई हिस्सेदारी ना हो और ना ही वो कंपनी के सीईओ हैं, लेकिन टेलीविजन पर बाबा रामदेव ने अपने तमाम पतंजलि उत्पादों का खुद ही प्रचार प्रसार करके अपने प्रोडक्ट्स और खुद को एक बड़े ब्रांड में तब्दील कर दिया है। तभी तो लोग पतंजलि प्रोडक्ट खरीदते समय कंपनी का नहीं बल्कि बाबा रामदेव का नाम लेते हैं।

 

सूरज या पॉवर हाउस की जरूरत नहीं, अब यह 'बैक्टीरिया' ही रात दिन बनायेगा बिजली!

Posted By: Chandramohan Mishra