हाल ही में जापान ने अपने उत्तरी द्वीप होकैडो में एक इंटरसेप्‍टर मिसाइल तैनात कर दिया है। ये एक हवा में बैलेस्‍टिक मिसाइल को नष्‍ट करने वाली तकनीक है। आइये जाने क्‍या है ये तकनीक और किन देशों के पास है।

जापान ने उत्तर कोरिया के प्रति जवाबी कार्यवाही के चलते उठाया कदम

उत्तर कोरिया के जापान के ऊपर से मिसाइल दागने के कदम के जवाब में जापान ने जापान ने मंगलवार को अपने उत्तरी द्वीप होकैडो में एक मोबाइल मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर दिया है। इसी क्षेत्र के ऊपर से उत्तर कोरिया ने अपना मिसाइल दागा था जो इसी द्वीप के ऊपर से होकर ही पूर्वी तट पर समुद्र में गिरा था। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को इंटरसेप्टर मिसाइल कहते हैं। 

तस्वीरें: मेक्सिको में भयंकर तबाही का भूकंप

इन देशों के पास है इंटरसेप्टर मिसाइल 

एक अनुमान के अनुसार अमेरिका, के अलावा रूस, फ्रांस, चीन और इजरायल सभी के पास इस किस्म की मिसाइल रक्षा प्रणाली है। भारत ने भी इसे विकसित करने का प्रयास कुछ अर्सा पहले शुरू किया था और ओडिशा के तट से अपनी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण करके द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित करने की दिशा में एक अहम बढ़ा दिया है। 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

 

International News inextlive from World News Desk


Posted By: Molly Seth