आमतौर पर हर फैन चाहता है कि उसके पसंदीदा क्रिकेटर का हर राज उसे पता हो। हालांकि ऐसा संभव नहीं होता लेकिन किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाडिय़ों ने इसे संभव बना दिया है। उसके खिलाडिय़ों ने अपने कुछ ऐसे राज शेयर किए हैं जो न सिर्फ दिलचस्प हैं बल्कि ये भी बताते हैं कि वो कितने अंधविश्वासी हैं। हम आपको उनके ऐसे ही कुछ राज बता रहे हैं।


मोहित को पसंद है बाइक


किंग्स इलेवेन पंजाब के पेसर मोहित शर्मा के मुताबिक, 'शायद फैंस नहीं जानते होंगे कि मुझे बाइक का बड़ा शौक है, खासकर पुरानी बाइक। यामाहा 350 एआरएक्स 100 मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।' साथ ही मोहित शर्मा ने खुलासा किया कि वो किंग्स इलेवेन पंजाब टीम से हर हाल में जुडऩा चाहते थे, क्योंकि वो हरियाणा से हैं। उन्होंने कहा, 'मैं किंग्स इलेवेन पंजाब की टीम से खेलना चाहता था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। मुझे सीएसके ने मौका दिया, लेकिन अब मैं इस टीम में हूं।' मोहित शर्मा ने अपने बचपन का एक और राज बताते हुए कहा, 'बचपन में मैं अपने घर के फर्श पर फिसलने की कोशिश कर रहा था और यही करते हुए मैं सीढिय़ों से नीचे गिर गया और मेरा एक दांत टूट गया। मैं काफी समय तक अपना दांत ढूंढता रहा, लेकिन वो मिला नहीं।'बेड-टी के आदी हैं मोर्गन

किंग्स इलेवेन के बल्लेबाज और इंग्लैंड टीम के वनडे और टी-20 कप्तान इयान मोर्गन ने कहा कि उन्हें बिस्तर से उठते ही चाय की तलब लगती है। वो चाय के बिना नहीं रह सकते। साथ ही मोर्गन को घुड़सवारी बहुत पसंद है और उन्हें बाजार में जाकर खरीदारी करना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। सिंगर बनना चाहते थे संदीपतेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने खुलासा किया कि उनकी मां को उनका निक नेम पसंद नहीं है। संदीप शर्मा का निक नेम सैंडी है और उनकी मां को लगता है कि सैंडी एक लड़की का नाम होता है। संदीप ने बताया कि उन्हें सब घर पर ही संदीप बुलाते हैं, बाकी हर जगह उन्हें सैंडी ही पुकारा जाता है। संदीप ने ये भी कहा, 'मुझे पालतू जानवर बहुत पसंद हैं। मेरे पास दो कुत्ते हैं जिनके साथ खेलना समय बिताना मुझे बहुत पसंद है।' संदीप शर्मा ने ये भी बताया कि वो एक सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें क्रिकेट ज्यादा पसंद था। आज भी उन्हें गाना सुनना और गाने गाना बहुत पसंद है।छोटा विराट और फिर टॉपलेस विराट : क्रिकेटर विराट कोहली ये तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari