यहां हम आपको ऐसी कुछ ऐप्‍स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्‍लोर कर सकते हैं।

कानपुर। इन ऐप्स द्वारा आप अपनी इंग्लिश बेहतर कर सकते हैं और अपने खाली वक्त का शानदार इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इन सभी ऐप्स को आप एंड्रॉयड प्लेस्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।

म्यूजिक मेकर जैम
इस एप की मदद से आप कोई भी धुन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको गिटार, ड्रम, पियानो जैसे कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स मिलते हैं। इसमें आपको कई तरह की बीट्स और सेक्शन मिलेंगे, जिनके जरिए आप अपनी धुन तैयार कर सकते हैं। 'म्यूजिक मेकर जैम' एप में आप अपनी रिकॉर्डिंग को सेव करने से लेकर उसे क्लाउड सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं।

वोकैबुलरी बिल्डर
इस एप में गेम की तरह कई टास्क या लेवल मिलते हैं, जिनके जरिए आप आसानी से कई सारे वर्ड्स के मीनिंग सीख सकते हैं। इस एप पर कई प्रोग्राम्स मिलते हैं। जिनकी मदद से आप अपनी ग्रामर भी मजबूत कर सकते हैं।

म्यूजिक्समैच लिरिक्स
इसकी मदद से आप गाने की लिरिक्स सर्च कर सकते हैं। यह एप फोन के गानों को सिंक करके लिरिक्स दिखाती है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जहां आप गाने की प्ले लिस्ट से लेकर ऑर्टिस्ट तक को एडिट कर सकते हैं।

ये इंटरनेट टूल्स हैं कमाल, जो ऑफिस सीट पर बैठे-बैठे ही आपको बना देंगे हेल्दी एंड फिट

हाथ से टाइपिंग करना भूल जाइए... बोलकर अपनी भाषा में कीजिए टाइप, ये ऐप्स दिल खुश कर देंगी

फोन कॉल में कोई नहीं पहचान पाएगा आपकी आवाज, अगर यूज करेंगे ये कमाल की ऐप

Posted By: Chandramohan Mishra