बीते साल जहां इंडियन वेब शोज को 'एमी अवाॅर्ड्स' में नॉमिनेशन हासिल हुआ वहीं 2020 में आने वाले शोज की लिस्ट देखकर कहा जा सकता है कि यह साल भी बहुत इंटरेस्टिंग साबित होने वाला है। 'मिर्जापुर' 'ब्रीद' 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के अलावा भी कई शोज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है...


मुंबई (मिड-डे)। मेंटलहुड या ब्रीद जैसे वेब सीरीज शोज का इस साल बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इनमें कौन-कौन सी शामिल हैं,यहां जानें... मेंटलहुडकास्ट: करिश्मा कपूर, डीनो मोरिया, संध्या मृदुलस्ट्रीमिंग ऑन: एएलटी बालाजी, जी5काफी लंबे वक्त से बन रही यह सीरीज कई बार टाली जा चुकी है लेकिन सब अगर प्लान के मुताबिक रहा तो करिश्मा कपूर इस साल एकता कपूर के इस प्रोजेक्ट से अपना डिजिटल डेब्यू जरूर करेंगी। करिश्मा कोहली के डायरेक्शन में बनने वाली इस सीरीज में 'मदरहुड' के दौरान आने वाले चैलेंजेस को दिखाया जाएगा। पांच महिलाओं के नजरिए से इस कहानी में दिखेगा कि अपने बच्चों को बड़ा करने में मदर्स कई बार उम्मीदों से आगे निकल जाती हैं।तांडवकास्ट: सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, पूरब कोहली, कृतिका कामरा, डीनो मोरियास्ट्रीमिंग ऑन: अमेजन प्राइम वीडियो
सेक्रेड गेम्स के जरिए सीधा गोल्ड पर निशाना लगाने वाले सैफ अली खान अपने अगले डिजिटल शो के साथ लौटने को तैयार हैं। इस पॉलिटिकल थ्रिलर में सैफ एक ऐसे पॉलिटीशियन का रोल करते नजर आएंगे जिसकी इच्छा देश का प्राइम मिनिस्टर बनने की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत मूवी के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे। इसे लिखा है आर्टिकल 15 मूवी के को-राइटर गौरव सोलंकी ने।बेतालकास्ट: अहाना कुमरा, विनीत सिंहस्ट्रीमिंग ऑन: नेटफ्लिक्सभले शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज को बहुत जबरदस्त रिस्पांस न मिला हो लेकिन इससे इस स्टार के हौसले में कमी नहीं आई है। वह अगली बार एक हॉरर सीरीज के जरिए डिजिटल वल्र्ड में कदम रखेंगे। इसकी कहानी एक वीरान गांव में सेट होगी, जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी ऑफीसर बेताल, ब्रिटिश जवानों की ब्रिगेड और इंडियन पुलिस के बीच जंग का मैदान बन जाता है।फॉरगॉटन आर्मीकास्ट: सनी कौशल, शरवरीस्ट्रीमिंग ऑन: अमेजिंग प्राइम वीडियोहाल ही में समाने आए इस सीरीज के टीजर ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया है और इसमें सनी कौशल की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया जा रहा है। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस 10 एपिसोड की सीरीज में इंडिया की आजादी की जंग दिखाई जाएगी। यह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी से जुड़ी सच्ची कहानी पर बेस्ड होगी।क्लास ऑफ 83कास्ट: बॉबी देओल, श्रिया सरन, प्रियांशु चैटर्जीस्ट्रीमिंग ऑन: नेटफ्लिक्स


'रेड चिलीज प्रोडक्शन' के तहत बनने वाली इस सीरीज के जरिए बॉबी देओल अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। इसमें एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी दिखाई जाएगी जो अब पुलिस इंस्ट्रक्टर बन गया है और उसके स्टूडेंट्स अपने मुल्क को लेकर ऑनर, एथिक्स और डिवोशन की उलझनों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।letty.abraham@mid-day.com'गली ब्वाॅय' सिद्धांत चतुर्वेदी ने कैटरीना संग हॉरर-कॉमेडी फिल्म की साइन

Posted By: Vandana Sharma