आजकल लोगों में सेल्‍फी का बड़ा क्रेज है। हर कोई सेल्‍फी लेने के लिए एक्‍साइटेड रहता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि ये सेल्‍फी कई बार जान की दुश्‍मन भी बन जाती है। जी हां इन सेल्‍फीज के चक्‍कर से अब तक कई लोगों की जान चुकी हैं। कुछ लोग सेल्‍फी लेने के इतने ज्‍यादा दीवाने होते हैं कि वो यह तक भूल जाते हैं कि वे कहां और कैसे सेल्‍फी ले रहे हैं। उनके जेहन में बस जरा हटकर दिखने वाली सेल्‍फी ही बस बसी होती है। आइए जानें उन लोगों के बारे में जिनकी जान सिर्फ अट्रैक्‍िटव सेल्‍फी के चक्‍कर में चली गई...

ट्रेन की छत पर सेल्फी
हाल ही में बीती मई को एक रोमानियाई किशोरी ट्रेन की छत पर सेल्फी खींचने की कोशिश में अपनी जान गवां बैठी। जानकारी के मुताबिक अन्ना उर्सु नाम की (18) वर्षीय युवती अपनी फेसबुक पर पोस्ट करने लिए सेल्फी डालना चाहती थी। इसके लिए वह एक दोस्त के साथ पास के एक रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर अन्ना उर्सु सेल्फी लेने के लिए एक ट्रेन की छत पर चढ़ गई। इस दौरान वह ऊपर से गुजर रहीं 27 हजार वॉल्ट की हाईटेंशन लाइन से जोरदार करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह आग की लपटों में आ गई और उसकी दोस्त झटके से दूर जा गिर गई। हालांकि इस दौरान एक आदमी ने जान जोखिम में डालकर उसकी मदद की। इसके बाद दोनों युवतियों को पास के एक अस्पताल भेजा गया। जहां पर 50 फीसदी झुलस चुकी अन्ना की जान चली गई।

बंदूकों के साथ्ा सेल्फी
सेल्फी का क्रेज इस कदर था कि यहमैक्िसन युवक बंदूकों के साथ्ा सेल्फी लेता था। वह इन्हें अपने फेसबुक आदि पर भी लगाता था। 21 साल का ऑस्कर ओटेरो एगुइलर नाम का यह युवक एक दिन अपने सिर पर एक बंदूक तान कर सेल्फी ले रहा था, तभी अचानक से उस गन का ट्रिगर दब गया और उसकी मौत हो गई। यह सच पुलिसिया जांच में सामने आया था कि उसे खतरनाक सेल्फी लेने का बहुत क्रेज था।


30 फुट ऊंचे पर सेल्फी
इस सेल्फी के चक्कर में जान गवांने वाले लोगों की सीरीज में रशिया की जीनिया लगनातयेवा भी शामिल हैं।  महज 17 साल की जीनिया लगनातयेवा को भी सेल्फी का बड़ा क्रेज थ। ऐसे में वह अपनी 18वीं बर्थडे पर अपने दोस्तों को हैरतअंगेज व खतरनाक सेल्फी दिखाने की कोशिश कर रही थी। इसके लिए वह करीब 30 फुट ऊंचे पर चढ़ गई और वहां पर लटक रही थी। इस दौरान लटकते हुए अचानक से उनकी बॉडी का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरने लगी। ऐसे में तभी वह तारों की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

बाथरूम में सेल्फी
इसी सेल्फी क्रेज में इस साल जनवरी में 18 सान के एक किशोर ऑस्कर रेयस की जान गई। पुलिस जांच में पता चला कि वह बाथरूम में सेल्फी ले रहा था, तभी वह फिसल कर दरवाजे में टकरागया था। इस दौरान उसे काफी ज्यादा ब्लीडिंग हुई जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के समय उसकी मां कमरे में थी।

चोटी पर सेल्फी

बीते साल अगस्त 2014 में एक पुलिस कपल की भी सेल्फी के दौरान मौत हो गई। वे भी पुर्तगाल के काबो दा रोका में चोटी पर चढ्रकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके बच्चे भी उनके साथ थे। तभी अचानक से बैलेंस बिगड़ा और कपल नीचे गए और उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी खुद उनके बच्चों ने दी थी।

Hindi News from World News Desk

curtsy www.oddee.com

Posted By: Shweta Mishra