बुढ़ापा पास भी नहीं फटकता इन खिलाडि़यों के, उम्र के साथ बढ़ रही कामयाबी
Updated Date: Sun, 05 Jun 2016 01:20 PM (IST)भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने अभी हाल ही में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता है। अपने करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले पेस काफी खुश हैं। वहीं इस जीत से पेस और मार्टिना ने यह जता दिया है कि उन पर अभी भी उम्र का कोई प्रभाव नहीं है। आज भी पेस और मार्टिना के दूसरे भी कई खिलाड़ी हैं जिन पर बुढ़ापे का असर नहीं दिख रहा। इनकी बढ़ती उम्र के साथ कामयाबी का दायरा और बड़ा होता जा रहा है। ऐसे में आइए मिलते हैं ऐसे खिलाड़ियों से जो बढ़ती उम्र के साथ लहरा रहे हैं जीत का परचम...
टेनिस सनसनी कही जाने वाली सेरेना विलियम्स 26 सितंबर, 1981 में जन्मी हैं। सेरेना अपने जबर्दस्त खेल की वजह से ही अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं। इन्होंने इस वर्ष नौ प्रतियोगिताओं को जीतकर विश्व में एक नया इतिहास रचा है। इनमें दो ग्रैंड स्लेम भी शामिल हैं। हालांकि सेरेना विलियम्स ने हाल ही में हुए फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में जगह बनाई लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
जब मोटरबाइक रेसिंग की बात आती है तो सबसे पहले वैलेंटिनो रॉसी का नाम ही जुबान पर आता है। 16 फरवरी, 1979 को जन्में मोटर रेसर वैलेंटिनो रॉसी उम्र आज 37 साल की उम्र में भी जबर्दस्त तरीके से रेसिंग करते हैं। अब तक वह विश्वचैंपियनशिप का खिताब जीतने के आलवा और भी कई खिताब अपने नाम कर चुके हैं।