आईपीएल 2017 का आगाज आगामी 5 अप्रैल को होने वाला है। क्रिकेट फैंस आईपीएल को लेकर हर साल ही एक्‍साइटेड रहते हैं लेकिन इस बार वे और ज्‍यादा हैं। उन्‍हें आईपीएल के पिछले सालों के उन रिकॉर्ड के टूटने का इंतजार है जिन्‍हें अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो रिकॉर्ड कौन से हैं तो आइए जानने के लिए पढ़ें ये खबर हैं...


कैच का रिकॉर्ड: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का इसमें एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन कोलकता नाइट राइडर्स के साथ मैच खेल रहे थे। इस दौरान सचिन ने एक ही पारी में रिद्धिमान साहा, अजित अगरकर, सलमान बट और शोएब अख्तर के कैच पकड़े थ्ो।  सबसे कम रन: आईपीएल 2008 में कोलकता नाईट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस की टीमों ने 135 रन बनाए थे। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। इस दौरान कोलकता महज 67 रनों पर आल-आउट हुई। वहीं 68 रनों का आसान लक्ष्य मुंबई में 5.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra