अगर आप खुद को लेटेस्ट न्यूज से अपडेटेड रखना चाहते हैं बेहतरीन म्यूजिक का लुत्फ लेना चाहते हैं या अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को सिक्योर रखना चाहते हैं तो इस काम में ये 3 मोबाइल ऐप्‍स आपके बहुत काम आ सकती हैं।

इनोरीडर
यह एक न्यूज ऐप है। इसका डिजाइन यूजर को बेस्ट-न्यूज रीडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। यह ऐप ऐपल न्यूज और गूगल न्यूज समेत कई जगहों से खबरें कलेक्ट कर यूजर को कंटेंट अवेलेबल कराती है। यह यूजर को अनलिमिटेड न्यूज फीड्स और फोल्डर्स सब्सक्राइब करने की फ्रीडम देती है। इसमें यूजर आर्टिकल सेव और शेयर भी कर सकता है।

ब्लैक प्लेयर ईएक्स
म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए ऐपल म्यूजिक और स्पॉटीफाई अच्छे ऑप्शंस हैं पर 'ब्लैक प्लेयर ईएक्स' एक ऐसा म्यूजिक प्लेयर है जो यूजर्स को पसंद आएगा। यूजर्स इसे कस्टमाइज कर सकते हैं। यह अलग-अलग फाइल फॉर्मेट्स सपोर्ट करता है। यह आपको अपने मुताबिक म्यूजिक कलेक्शन करने की फैसेलिटी भी देता है। आप चाहें तो लिरिक्स को इंबेड भी कर सकते हैं। यह शानदार म्यूजिक ऐप 56 रुपए की मामूली कीमत पर हमेशा के लिए आपकी हो सकती हैै।

बिटवार्डन पासवर्ड मैनेजर
आजकल कई यूजर्स के अलग-अलग ऑनलाइन अकाउंट्स और पासवर्ड्स होते हैं। ऐसे में, सभी को ट्रैक करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। यह एक ऐसी पासवर्ड मैनेजर ऐप है जो आपके सभी लॉगइन्स को सिक्योर रखती है। यह आपके डाटा को एक सिक्योर वॉलेट में रखती है, जिसे स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही यह आपको सिक्योर पासवर्ड्स भी सुझाती है।

यूट्यूब सॉन्ग की MP3 फाइल डाउनलोड कैसे करें, जानिए सबसे आसान तरीका
आधार से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक डिजिलॉकर में सब कुछ रहेगा सुरक्षित, जानें इस्तेमाल का आसान तरीका

Posted By: Chandramohan Mishra