हनुमान जयंती पर बन रहे हैं ये दो खास संयोग

बता रहे हैं पंडित व ज्योतिष खास मुहूर्त

Meerut. इस बार 19 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यो के अनुसार हनुमान जयंती पर दो संयोग बन रहे हैं, ऐसा शुभ संयोग कई साल बाद बन रहा है. इस बार ये दो योग न केवल घर में बरकत देंगे, बल्कि इस बार के इन योग में नक्षत्र को शुभ माना जा रहा है, जिसके चलते सुंदरकांड के पाठ का भी महत्वपूर्ण फल मिलेगा.

हनुमान जयंती पर बन रहे दो संयोग.

पहला है गजकेसरी का योग और दूसरा चित्रा नक्षत्र.

इस दौरान हनुमान जी की आराधना करने पर मिलेगा विशेष फल.

चित्रा नक्षत्र में हनुमान जयंती देगी विशेष फल.

हनुमान जी को लाल वस्त्र चढ़ाने से मनोकामनाएं होंगी पूरी.

चित्रा नक्षत्र की शुरुआत 18 अप्रैल की रात 9 बजकर 23 मिनट पर होगी, जो 19 अप्रैल की शाम सात बजकर 19 मिनट तक रहेगी.

हनुमान जयंती पर गजकेसरी योग भी बन रहा है.

इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा होगी.

गजकेसरी नक्षत्र सूर्योदय से ही होगा प्रारंभ.

हनुमान जयंती पर चित्रा और गजकेसरी नक्षत्रों को बेहद शुभ संयोग है. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ फल देगा.

समीर भटनागर, ज्योतिषाचार्य

हनुमान जयंती पर सुंदरकांड व हनुमान बाहुक का पाठ करने से बेहद लाभ मिलेगा. घर में सुख शांति, मन में भय दूर होने व बुरी बलाओं से मुक्ति मिलेगी

अरुणा शास्त्री, पंडित

पूजन की विधि

सुबह स्नान करें.

स्नान के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें.

रसोई साफ करके भगवान के लिए भोग तैयार करें.

भोग में हनुमान जी के लिए मीठा गुलदाना तैयार करें.

गुलदाना व हनुमान जी के लिए नया चोला व एक लाल झंडा लेकर मंदिर जाएं.

सबसे पहले पुराना चोला उतारकर नारंगी रंग के सिंदूर से भगवान हनुमान की मूर्ति को तैयार करें.

मंत्र ऊं हनुमते नम: जाप करें.

Posted By: Lekhchand Singh