Kanpur: सेट टॉप बॉक्स के नाम पर बहाना नहीं बना सकेंगे केबल ऑपरेटर्स. शासन ने एरिया और ऑपरेटर वाइज बॉक्सेज की मांगी डिटेल. ऑपरेटर की डिमांड पर एमएसओज को हर हाल में देने होंगे बॉक्सेज


लुकाछिपी नहीं कर सकेंगेसेट टॉप बॉक्स के नाम पर अब मास्टर सर्विस ऑपरेटर्स (एमएसओ) और केबल ऑपरेटर्स ज्यादा लुकाछिपी नहीं कर सकेंगे। यही नहीं बॉक्स की क्राइसिस का हवाला देकर कस्टमर को गुमराह कर पाना भी मुमकिन नहीं होगा। इस संबंध में स्टेट गवर्नमेंट ने कमिश्नर को स्पेशल गाइडलाइंस इश्यू की हैं। यानि लोगों को प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा।देना होगा हिसाब किस केबल ऑपरेटर को कितने-कितने बॉक्स इश्यू किये हैं? किस ऑपरेटर ने कितने बॉक्स इंस्टॉल हो चुके हैं? उत्तर प्रदेश शासन कर निबंधन के निदेशक एसएन प्रसाद ने इन दोनों ही प्वाइंट्स की रिपोर्ट कमिश्नर से मांगी है। मनोरंजन कर उपायुक्त नरेश बाबू ने बताया कि डेन, सिटी और डीजी केबल को एक अप्रैल दोपहर तक इन दोनों प्वाइंट्स पर डिटेल देनी है। क्राइसिस का बहाना नहीं
इधर कुछ दिनों से मनोरंजन कर विभाग के पास शिकायतें आ रही हैं कि कई एरियाज में केबल ऑपरेटर्स ने कस्टमर्स से पैसे ले लिये हैं, लेकिन सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉल नहीं कर रहे हैं। इंस्पेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि जब शिकायतों की जांच करवाई गई तो ऑपरेटर्स ने इसके लिए एमएसओज को जिम्मेदार ठहराया। शासन के नये दिशा-निर्देशों के तहत अब एमएसओज यह बहाना नहीं बना सकेंगे। अगर ऑपरेटर डिमांड करता है तो उन्हें हर हाल में सेट टॉप बॉक्स मुहैया कराने पड़ेंगे। फॉर्म की कॉपी भी अभी तक इश्यू हुए और इंस्टॉल किये गये बॉक्सेज की संख्या बराबर होने के बाद ही एमएसओज अपने केबल ऑपरेटर को नये बॉक्स देते थे। होली, गंगा मेला समेत कई छुïिट्टयां पडऩे से जितने बॉक्स इश्यू किये भी गये, वो सौ फीसदी इंस्टॉल नहीं हो सके। ताजा आंकड़ों के हिसाब से अभी तक कानपुर में 1,99,500 बॉक्स इश्यू हो चुके हैं, लेकिन घरों में इंस्टॉल किये गये बॉक्सेज की संख्या कम है। नये आदेशों के तहत अगर ऑपरेटर ने कस्टमर से बॉक्स के पैसे ले लिये हैं और बॉक्स नहीं हैं। तब भी एमएसओज को ऑपरेटर को बॉक्स देने पड़ेंगे। "शासन की ओर से मांगी जाने वाली डिटेल के बारे में एमएसओज को इनफॉर्म कर दिया गया है। एरिया वाइज और ऑपरेटर वाइज डिटेल मिलते ही उसकी जानकारी शासन को दे दी जाएगी."- नरेश बाबू, मनोरंजन कर उपायुक्त

Posted By: Inextlive