ज्वैलर्स की वर्कशॉप से 7 सोने की अंगूठी ले गया था आरोपी

साथी को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार

DEHRADUN:

ज्वैलर्स की वर्कशॉप से 7 सोने की अंगूठी चोरी कर भागने वाले आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्क् दिसंबर को रमेश कुमार निवासी केदारनाथ इंडस्ट्रीज सेंट्रल होप टाउन ने चौकी सेलाकुई थाना सहसपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी ज्वैलरी की वर्कशॉप से सुकातो सरकार नाम का कारीगर सोने की अंगूठियां लेकर भाग गया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच करने और आरोपी सुकोतो द्वारा कराये गये सत्यापन फार्म से पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। जहां से आरोपी सुकोतो को सोलनपुर रेलवे स्टेशन कोलकाता से ख्ख् दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सेलाकुई फैक्ट्री से जो ज्वैलरी उसने चोरी की थी, उसमें से कुछ फिरोज नाम के व्यक्ति जो की आरोपी का दोस्त है को मेरठ में दे दिया है। जिसको पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। फिरोज से सेलाकुई फैक्ट्री से सकोतो द्वारा ले गयी ज्वैलरी में से 07 अंगूठियां बरामद की गयी। पुलिस ने जानकारी दी कि मुख्य आरोपी सुकोतो को ट्राजिंट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive