- विशाल कॉलोनी डाकपत्थर में एक घर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

DEHRADUN: कोतवाली की पुलिस ने विशाल कॉलोनी डाकपत्थर में एक घर में चोरी करने के तीन आरोपियों को दबोचा। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जूडिशियल कस्टडी में जिला जेल सुद्धोवाला भेजा गया।

सीसीटीवी से मिले सुराग

कोतवाली में एक मई को श्याम देवी पत्नी अतर सिंह चौहान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर ने तहरीर दी थी कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने एलईडी, पानी की मोटर, इनवर्टर आदि चोरी कर लिया है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाल द्वारा बनायी गयी पुलिस टीम ने चोरों की तलाश शुरू की। चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार व दरोगा रतन सिंह आदि ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे। पुलिस टीम आरोपियों को तलाश कर ही रही थी कि ट्यूजडे को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाले सामान को बेचने कहीं जा रहे हैं और प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ के पास खड़े हैं। जिस पर पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी की एक एलईडी, बैटरी सहित एक इनवर्टर, एक पानी की मोटर, एक रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अब्दुल सत्तार, नईमुददीन, एहसान निवासीगण जीवनगढ़ के रूप में बताई।

Posted By: Inextlive