-चोरों के पास से तीन किलो चांदी व 42 ग्राम सोने के आभूषण बरामद, कपड़े नहीं मिले

PRAYAGRAJ: एक घर से चुराए गहनों को चोरों ने अपने पास रख लिया। इस दौरान चोरी गए कपड़ों को सड़क किनारे बैठे एक गरीब को दान कर दिया। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। चुराए गए आभूषण को बेचने के लिए जाते समय पुलिस के मुखबिर की नजर उन पर पड़ गई। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चुराए गए गहने बरामद हो गए। चोरी के दान किए गए कपड़े नहीं मिल सके। मामला सरायइनायत क्षेत्र का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले का खुलासा किया।

घर को बनाया था निशाना

एसपी गंगापार ने बताया कि दो अक्टूबर को सरायइनायत एरिया स्थित रमईपुर गांव निवासी चम्पा देवी के घर चोरी हुई थी। चम्पा देवी की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में थी। सोमवार सुबह उप निरीक्षक धर्मेद्र सिंह यादव मुखबिर ने बताया कि दो लोग चोरी के कुछ गहने बेचने जा रहे हैं। वह इस समय शीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देख वह छिपने लगे। उन्हें पकड़कर पुलिस ने बैग की तलाशी लिया। तलाशी में बैग के अंदर चांदी व सोने के आभूषण मिले। चांदी का वजन करीब तीन किलो व सोने का वजन 42 ग्राम के करीब है। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम रामगरीब व विश्वजीत पटेल उर्फ बड़ेलाल निवासीगण रमईपुर थाना सरायइनायत बताया। एक सवाल के जवाब में रामगरीब ने बताया कि घर में गहनों के अलावा पुरुष के तीन जोड़ी कपड़े भी आलमारी में मिले थे। चोरी कर बाहर आए तो सड़क किनारे एक गरीब बैठा हुआ नजर आया। चोरों के कपड़े उसी को दान कर दिए और गहने लेकर चले गए।

Posted By: Inextlive