- चोरों ने गैस कटर से काटा लॉकर

- फील्ड यूनिट ने मौके से जुटाए साक्ष्य

BHUTA.: थाना क्षेत्र के कुआंटांडा में चोरों ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में फ्राइडे रात सेंध लगाकर पांच लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गैस कटर से लॉकर को काटा था। वारदात की जानकारी बैंक खुलने पर हुई। मामले में बैंक प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

पीछे की दीवार में लगाई सेंध

गांव कुआंडांडा में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा है। बैंक मैनेजर शिव सरन दीक्षित ने बताया कि फ्राइडे को काम खत्म करने के बाद शाखा को बंद कर दिया था। रात में चोर बैंक के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर बैंक में घुस गए। इसके बाद कैश रूप का ताला तोड़कर लॉकर तक पहुंच गए। चोर गैस कटर से लॉकर को कट कर उसमें रखे करीब पांच लाख पचास हजार रुपए नकद चुरा ले गए। सैटरडे सुबह जब बैंक खोला गया तो चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विभाग के अधिकारी व थाना अध्यक्ष गौरव सिंह यादव को दिया। सूचना मिलते ही एसपी रूरल व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं सूचना मिलते ही फील्ड युनिट की टीम भी पहुंच गई। टीम ने बैंक से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इस मामले में थाना अध्यक्ष गौरव सिंह यादव ने बताया कि चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही वे गिरफ्त में होंगे।

Posted By: Inextlive