अमरीका में कैलिफोर्निया पहाड़ियों की चट्टानों पर उकेरी गई नक्काशियों को चोरों ने चुरा लिया है.

चोरों ने बिजली से चलने वाली पत्थर काटने वाली आरी का इस्तेमाल करते हुए इन चट्टानों पर उकेरी गई नक्काशियों को चुराया। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार कई घंटों तक चली इस चोरी की वारदात में चट्टान पर उकेरी गई चार नक्काशियों को चुराया गया जबकि कई अन्य नक्कशियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

लावा से बनी इन चट्टानों पर 3500 साल पहले जानवरों और शिकारियों की आकृतियां और जियोमेट्री की आकृतियां उकेरी गई थी। मूल अमरीकियों का कहना है कि वो अब भी अपने बच्चों को अपने इतिहास और अपनी आध्यात्मिक मूल्यों को समझाने के लिए इन नक्काशियों का इस्तेमाल करते हैं।

इस इलाके की देखभाल करने वाले भूमि प्रबंधन ब्यूरो के पुरातत्त्वविद ग्रेग हेवरस्टॉक ने लॉस-एंजेलेस टॉइम्स को बताया, “मैने ऐसा बुरा नुकसान नहीं देखा है.”

चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए सीढ़ियों, बिजली के जेनरेटरों और पत्थर काटने वाली आरियों का इस्तेमाल किया। ये आकृतियां 15 फुट ऊपर तक स्थित थी।

भूमि प्रबंधन ब्यूरो के क्षेत्र अधिकारी बर्नेटो लोवेटो ने बताया, “ये कलाकृतियां मूल अमरीकियों के लिए अमूल्य हैं। इस घटना से लोगों के सांस्कृति और आध्यात्मिक भरोसे को ठेस पहुंची है। हम उन कलाकृतियों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.” अधिकारियों का अनुमान है कि इन कलाकृतियों में से हर एक कलाकृति की काले बाज़ार में लगभग 82 हज़ार रुपये कीमत हो सकती है।

Posted By: Inextlive