16 साल की उम्र में जब बच्‍चे खेलना-कूदना सीखते हैं उस समय रबीन्द्रनाथ टैगोर ने उन्‍हें नृत्य सम्राज्ञी के खिताब से नवाजा था। आज कथक क्‍वीन सितारा देवी का जन्‍मदिन है। सितारा देवी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं।


1- गूगल ने अपने होमपेज पर डूडल के जरिए कथक क्वीन सितारा देवी को उनके जन्मदिन पर तोहफा दिया है। 3- सितारा देवी ने काफी छोटी उम्र से कथक सीखना शुरू कर दिया था और लगभग 10 साल की उम्र में वह सोलो परफॉर्मेंस करने लगी थीं। 5- आतिया बेगम पैलेस के इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर, स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू और पारसी परोपकारी सर कोवासजी जहांगीर शामिल थे।7- 1969 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 2002 में उन्होंने पद्मभूषण सम्मान लेने से इनकार कर दिया था।9- सितारा देवी कई फिल्मों में भी परफॉर्म किया। फिल्म नगीना 1951, रोटी, वतन 1954 और अंजली 1957 में उन्होंने परफॉर्म किया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra