इंडियन क्रिकेट टीम में 70 के दशक में पाटिल के नाम से मशूहर क्रिकेटर संदीप मधुसूदन पाटिल जिंदगी के 60वें पड़ाव पर है। संदीप एक उम्‍दा बल्‍लेबाज होने के साथ ही एक बेहतीन बॉलर भी थे। आज हम आप को संदीप पाटिल से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍टस बताने जा रहे हैं जिन से अभी तक आप अंजान थे। संदीप मधुसूदन पाटिल इंडियन टीम की सिलेक्‍टर्स कमेटी के चेयरमैन भी हैं।


एक पैर मे रस्सी बांध कर करते थे प्रैक्टिससंदीप के कोच अन्ना उन्हें बॉलर्स का सामना करने के लिए कहते थे जिन्हें देखकर वो अक्सर वहां से चले जाते थे। वैध संदीप के एक पैर मे रस्सी बांध कर प्रैक्टिस कराया करते थे। जब संदीप अपनी लाइन से हटते थे तो अन्ना संदीप के पैर में बंधी रस्सी खींच दिया करते थे। जिसके बाद संदीप फिर से अपनी बैटिंग लाइन पर लौट आते थे। बॉब मेरली के फैन थे संदीप पाटिल


रणजी ट्राफी मे संदीप के पहले दो शिकार टेस्ट क्रिकेटर एस अबीद अली एमएल जैसीमाह बने। संदीप बॉब मेरली के बहुत बड़े फैन हैं। वेस्टइंडीज के हलिया दौरे में संदीप ने बॉब मेरली म्यूजियम किंगस्टन का भी दौरा किया। 1980-81 में जब संदीप पहली बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गए तो उस समय के फेमस कोच वासु परनजपा ने पाटिल से कहा पहले आधे घंटे तुम डिनीज लिली को देखो और अगले पांच घंटो तक वो तुम्हे देखेगा। हर फन मे माहिर थे पाटिल

1983 में पाटिल ने उन जर्नालिस्ट को मैनेज किया जो इंडिया वेस्टइंडीज टेस्ट जो चेन्नई मे चल रहा था उस समय नीर्लान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लिए शहर मे थी। कुछ मीडिया पर्सन उस होटल के पास एकत्र हो गए जहां नीर्लान टीम होटल मे रूकी थी। पाटिल को वहीं पर लिटिल मास्टर को एक कार के साथ उपस्थित होना था।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra