क्‍या आप जानते हैं धरती पर 40 साल में करीब 50 फीसदी पशु-पक्षी घट गए हैं। इसका बहुत बड़ा कारण हम इंसान और हमारी कुछ आदतें हैं। आज विश्‍व पशु पक्षी दिवस है। इसे जानवरों के संरक्षक संत फ्रांसिस ऑफ असीसी के फीस्‍ट डे के तौर पर प्रति वर्ष 4 अक्‍टूबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्‍य लोगों को जानवरों के हितों और संरक्षण के लिए जागरुक करना है। तो इस खास दिन जानते हैं कि कौन सी हैं वो सात आदतें जिनको छोड़ कर हम उनकी रक्षा कर सकते हैं।

 

ग्लास बोतलों और जारों को छोड़कर
हालांकि प्लास्टिक की तुलना में कांच की पैकेजिंग में खाद्य पदार्थों को खरीदना पर्यावरण के लिए बेहतर है, लेकिन यह बेहतर पैकेजिंग भी कुछ नन्हें और भोजन की तलाश में घूम रहे जीवों के लिए खतरा बन सकती है। जब आप इस्तेमाल के बाद गिलास जार या बोतल को फेंक देते हैं तो छोटे स्तनधारी गर्मी और भोजन की तलाश में अक्सर उनके अंदर घुस जाते हैं। इसके बाद छिपकलियां या चूहे और छोटे सर्प जैसे जीव उसके छोटे मुंह से बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पाते और वहीं फंस जाते हैं। लगातार प्रयास से उन्हें अजीब किस्म की गुदगुदी हो जाती है, जिससे उन्हें ज़्यादा गरम लगने लगता है जो उनके जीवन के लिए घातक साबित होता है। तो अब जब भी आप ऐसे पैकेजिंग फेंके तो यह सुनिश्चित कर लें कि असका टाप सख्ती से बंद है या तोड़ कर अलग कर दिया गया है।  

click here for video

सिक्स पैक रिंगों को नष्ट करके
सोडा और बीयर वाले छह पैक के छल्ले सामान्य रूप से गैर नुकसानदायक दिखाई दे सकते हैं, लेकिन वास्तव में उन पर बने रिंग्स किसी भी वन्यजीव के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। रकूनों जैसे जानवर, जो भोजन की तलाश में कचरे डिब्बों में छांकते रहते हैं, साथ ही पक्षी और मछलियों भी इन छोटे प्लास्टिक के छेद में उलझ सकते हैं और गंभीर चोटों शिकार हो सकते हैं। ऐसे में अगर ऐसे प्रोडेक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो फेंकने के पहले इन प्लास्टिक के छल्लों और उनके कटाव हटा दें। 

पक्षियों को दाना खिलाने से पहले समझ कर 
आम तौर पर ये एक बहुत परोपकारी कदम माना जाता है पर ध्यान रखें कि आप किस तरह के पक्षियों को दाना डाल रहे हैं। अगर आप किसी तराई और पानी के पास वाले क्षेत्र में बत्तख, हंस, और सारस जैसे पानी के पक्षियों को दाना डाल रहे हैं तो ये ठीक नहीं है। क्योंकि अन्न के दाने उनके लिए हाई प्रोटीन फूड होता है जिससे उन्हें ऐगल विंग्स जैसी घातक बीमारी हो सकती है और वे उड़ने में असर्मथ हो सकते हैं। इसलिए ऐसे जीवों को फल और दूसरे बिना प्रोटीन वाले खाद्य खिलायें। 

अब दुबई जितनी दूर रह जाएगा मंगल ग्रह!

ड्राइविंग के दौरान बचा खाना और खाली पैकेट बाहर ना फेंक कर
अक्सर आप लांग ड्राइव पर जाते समय कुछ ना कुछ खाते रहते हैं और फिर बचे हुए खाने और खाली पैकेट्स को लापरवाही से बाहर फेंक देते हैं। अक्सर आप सोचते हैं ये बचा खाना वहां से निकल रहे जानवर खा लेंगे। आपका ये कदम कुछ जानवरों के लिए बेहद खतरनाक है, खास कर जो तेज नहीं भागते। वो खाना उठाने वहां आते हैं और दूसरी गाड़ियों से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या मारे जातें हैं। तो अगली बार जब ड्राइव पर जायें तो सारी चीजें कार में ही किसी गारबेज बैग में बंद करके रखें और सही स्थान पर रुक उसे कूड़े दान में डालें। 

आखिर अमरीकियों को बंदूक से इतनी मोहब्बत क्यों?

प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल ना करके या फिर उसे सही जगह फेंक कर
ये एक बेहद सामान्य बात है जो ज्यादातर लोगों को पता है फिर भी वो ऐसा करते हैं। याद रखें आपके फेंके ये प्लास्टिक के बैग्स भोजन कीतलाश में घूमते जानवर निगल लेते हैं और उनका गला चोक हो जाता है और वे दर्दनाक मृत्यु के शिकार बन जाते हैं। बेहतर होगा आप डिस्पोजेबल सामग्री के बने बैग ही इस्तेमाल करें या री यूजेबल बैग्स ले और डनहें खाली करके इस्तेमाल करते रहें। 

पाकिस्तान में टमाटर 300 रुपये किलो!

सिगरेट के टोटे यहां वहां ना फेंक कर 
वैसे तो आप का सिगरेट पीना ही गलत है और हम सब इसके नुकसान से अच्छी तरह वाकिफ हैं, पर क्या आप जानते हैं सिगरेट पीकर फेंके गए उसके टोटे पशु पक्षियों के लिए भी घातक हैं। जैसे समुद्री पशु और पक्षियों के लिए। आपके फेंके गए टोटे ये मुंह में डाल लेते हैं तो इनका दम घुट सकता है या निकोटीन जहर बन कर इनके शरीर में फैल सकता है। इसलिए बेहतर होगा की सबकी भलाई की खातिर सिगरेट छोड़ ही दें या फिर उसके टोटों को सही जगह डिस्पोज करें।

कीटनाशकों का इस्तेमाल ना करना
कीटनाशक न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं, बल्कि वे जानवरों के लिए भी बेहद हानिकारक हैं जो अनजाने में उन्हें ग्रहण कर लेते हैं, विशेष रूप से पक्षियों और मधुमक्खियों के लिए। इसके अलावा, अगर ये जहरीले उत्पाद पानी में प्रवेश कर जाते हैं, तो वे उन सभी वन्यजीवों के लिए हानिकारक होते हैं जो उस पानी में रह रहे होते हैं। 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth