भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के एनुअल इवेंट इफरवेसेंस का तीसरा दिन

प्रोग्राम का हिस्सा बनने दूसरे संस्थानों से भी पहुंचे छात्र

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद के एनुअल फेस्ट इफरवेसेन्स-2015 के तीसरे दिन जोश और उत्साह का जबरदस्त संगम देखने को मिला। छात्रों में तमाम इवेंट्स में हिस्सा लिया और पूरे परफेक्शन के साथ उसे पूरा किया। दिमाग लड़ाने से लेकर मौज-मस्ती से भरे प्रोग्राम्स में उनकी एपीयरेंस जोरदार रही। शनिवार को कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण फैशन शो एवं समूह नृत्य रहा। इस प्रतियोगिता में स्थानीय एवं बाहर के विभिन्न संस्थानों के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आनलाइन इवेंट्स की भरमार

शनिवार की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत फुटलूज (डांस) प्रतियोगिता से हुई जिसमें छात्रों ने खूब धमाल मचाया। आ-ला-मोड (फैशन शो) प्रतिस्पर्धा में जब छात्राओं ने आधुनिक एवं प्राचीन परिधानों से सजधज कर रैप पर उतरी तो एक बार तो लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये कालेज के छात्र-छात्राएं है। आज भी आनलाइन प्रतियोगिताओं की धूम रही जिसमें प्लेटजेन और स्टेगोलिका में कई प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र प्रतिभाग किया। फोटो बूथ-2 पूरी रात्रि चलेगी। परप्लेक्स आनलाइन प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 50 टीमों ने प्रतिभाग किया। ट्रेजर हांट प्रतियोगिता में में 150 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थान के 150 टीमों ने प्रतिभाग किया जैसे दिल्ली प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी-गुवाहाटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ, एन.आईटी-वारंगल प्रमुख रहे।

150 ने डोनेट किया ब्लड

संस्थान के स्वास्थ्य केन्द्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 से अधिक छात्रों एवं कर्मचारियो एवं अधिकारी व संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया। ब्लड कलेक्शन के लिए ब्लड बैंक इलाहाबाद की टीम पहुंची थी। इससे पूर्व आज के प्रोग्राम की शुरुआत एमयूएन-जर्नल एसेम्बली से हुई जिसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें विश्व की विभिन्न समस्यों पर चर्चा हुई। इसके पश्चात रोडेसिया, स्ट्रीट स्वॉकर तथा सिरीज क्विज रही जिसमें 500 से अधिक छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बैलून फाइट प्रतिस्पर्धा 100 से अधिक छात्रो ने प्रतिभाग किया। ऐनिमा क्विज प्रतिस्पर्धा में 150 से छात्रों ने प्रतिभाग किया। जीए फीफा, जीए काउन्टर स्ट्रीक, मेलोडिक्स, स्टोरी पिक, बी-क्विज, बास्केटबाल, एड-मैनिया, टांग आँन फायर, लाईट कैमरा ऐक्शन, जीए स्पलिट सेकेण्ड, जीए डोटा 2, डबल ट्रबल, बुक क्त्रिकेट रहा। चार दिन तक चलने वाली चाईनाटाऊन प्रतियोगिता में छात्रों का काफी उत्साह देखने को मिला।

आज की आकर्षण होंगी नेहा कक्कड़

कल 18 अक्टूबर को कांनोसेन्टिया, बालीवुड तमबोला, टंग आफ वार, इन्टूजीजोन, फीदर्स, पानी पुडी जंशन, अर्म व्रेस्टिग, क्त्रिकेट क्विज, लाईट केमरा ऐक्शन, अनप्लग्ड, सेलेब्रेटी नाईट होगी। रात्रि 7 बजे से सेलेब्रिटी नाईट बालीबुड की गायिका नेहा कक्कड अपनी प्रस्तुति पेश करेगी।

Posted By: Inextlive