- 21 को जारी की जाएगी फोर्थ मेरिट लिस्ट।

- बीए वालों में दिख रहा है ज्यादा क्रेज 1800 से ज्यादा का हुआ एडमिशन।

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के लिए जारी थर्ड मेरिट लिस्ट से सोमवार को पहले ही दिन एडमिशन ने रफ्तार तेज पकड़ ली है। पहले ही दिन तीन हजार से अधिक एडमिशन यूजी लेवल पर कॉलेजों के लिए हो गए हैं। इस मेरिट से फिलहाल 20 जुलाई तक ही एडमिशन की लास्ट डेट दी गई है। जिसके बाद फोर्थ लिस्ट 21 जुलाई को जारी करने का फैसला लिया गया है।

बीए में अधिक एडमिशन

कॉलेजों में सोमवार को पहले दिन 3 हजार 2089 एडमिशन हुए हैं। इनमें से सबसे अधिक बीए के एडमिशन 18 सौ 41 एडमिशन हुए हैं। यूनिवर्सिटी ने थर्ड मेरिट की शाम छह बजे तक एडमिशन देने का समय दिया है। जिसके बाद थर्ड मेरिट से एडमिशन की प्रक्रिया बंद की जाएगी। इसके बाद अगले दिन 21 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी।

कॉलेज में एडमिशन

डीएन कॉलेज

कोर्स एडमिशन

बीकॉम 192

बीएससी बायो 77

बीएससी मैथ्स 97

बीएससी स्टैट 52

इस्माईल कॉलेज

बीए 254

मेरठ कॉलेज

बीए 401

बीकॉम 198

बीएससी बायो 206

बीएससी मैथ्स 215

बीएससी स्टैट 33

एनएएस कॉलेज

बीए 74

बीएससी मैथ्स 19

बीएससी स्टैट 7

आरजी कॉलेज

बीए - 397

बीएससी 69

कनोहरलाल कॉलेज

बीए 140

शहीद मंगल पांडे कॉलेज

बीए 23

बीकॉम 1

बीएससी बायो 9

बीएससी मैथ्स 7

Posted By: Inextlive