व‌र्ल्ड की सात एजेंसियों ने की दावेदारी, प्लान को लेकर दिया प्रेजेंटेशन एक सप्ताह के अंदर होगा थर्ड पार्टी एजेंसी का सेलेक्शन allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: कुम्भ मेला 2019 के दौरान होने वाले सभी विकास कायरें की गुणवत्ता परीक्षण के लिये थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कम्पनी का सलेक्शन होना है। इसके लिए सोमवार को इंदिरा भवन स्थित एडीए के सभागार में मीटिंग हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। पहली बार की गई ये पहल कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सात विश्वस्तरीय कम्पनियों ने थर्ड पार्टी इंपेक्शन एजेन्सी के रूप में कार्य करने के लिये प्रेजेन्टेशन दिया। इलाहाबाद में ऐसा पहलीबार हो रहा है, जब सरकारी कायरें को विश्वस्तरीय मानकों पर खरा उतारने के लिये गुणवत्ता और समयबद्धता का परीक्षण करने के लिये दुनिया की नामी-गिरामी एजेन्सियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें से सर्वश्रेष्ठ एजेन्सी से सरकारी कायरें का गुणवत्ता परीक्षण का काम कराया जाएगा। इससे इलाहाबाद के कुम्भ सम्बन्धी कायरें को उच्च गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करा लेने में सफलता मिलने के साथ उन्हें पारदर्शी ढंग से परखने का मौका भी मिलेगा। सबने अपनी-अपनी खूबी बताई स्विटजरलैंड में कार्यरत एवं जेनेवा स्थित एसजीएस कम्पनी ने अपने प्रेजेन्टेशन में विभिन्न देशों में कई निर्माण कायरें के अलावा भारत के असम राज्य में बोगी बिल पुल तथा मुम्बई मैट्रो कारपोरेशन के कई रोड प्रोजेक्ट के बारे में अनुभव बताया। सिंगापुर की कम्पनी मैनहार्ट ने पे्रजेन्टेशन में बताया की यूरोप और आस्ट्रेलिया के अलावा भारत में भी मल्टीस्टोरी भवन, रेल, मैट्रो, सड़कों के प्रोजेक्ट के अलावा गुजरात के विश्वस्तरीय स्टेज ऑफ युनिटी के रूप में सरदार पटेल की प्रतिमा का निर्माण प्रदर्शित किया है। जर्मन की फर्म टीयूवी ने भारत में दो सौ करोड़ का अपना व्यवसाय बताते हुये कुम्भ और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में कार्य के अनुभव का हवाला देते हुये दावेदारी जतायी। जोधपुर की बीएलजी कंस्ट्रक्शन और मुम्बई की वीसीएस एवं आईआर क्लास ने भी पेट्रोलियम इत्यादि अन्य क्षेत्र में अपना अनुभव प्रस्तुत किया। इन कम्पनियों के अनुभव और उनके द्वारा प्रस्तुत कार्य पद्धति तथा कुशल मानव संसाधन को देखते हुये सर्वश्रेष्ठ का पैनल वित्तीय बिड के लिये बनाया जाना है। प्रेजेन्टेशन और वित्तीय बिड में सर्वश्रेष्ठ चुनी जाने वाली कम्पनी को कुम्भ के थर्ड पार्टी निरीक्षण का कार्य सौंपा जायेगा।

Posted By: Inextlive