स्टार शटलर साइना नेहवाल की अगुआई में हैदराबाद हॉट शॉट्स ने गुरुवार को इंडियन बैडमिंटन लीग आइबीएल मुकाबले में मुंबई मास्टर्स को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.


चेंग वेई ने जीता पहला मैचबालेवाड़ी के शिव छत्रपति स्पोट्र्स परिसर में खेले गए मुकाबले में विश्व नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने पहला मैच जीतकर मुंबई को जोरदार शुरुआत दिलाई. वेई ने हैदराबाद के अजय जयराम को पहले पुरुष सिंगल्स मुकाबले में 21-19, 11-21, 11-9 से मात दी. इसके बाद हैदराबाद की आइकन खिलाड़ी साइना ने महिला सिंगल्स मुकाबला जीतकर अपनी टीम की मुकाबले में वापसी कराई. विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने हमवतन पीसी तुलसी को एकतरफा मैच में मात्र 28 मिनट में 21-7, 21-10 से रौंद दिया. गोह और खिम ने रेड्डी और मनु को दी मात


तीसरे मैच यानि पुरुष डबल्स मुकाबले में हैदराबाद ने अपनी अनुभवी जोड़ी वी शेम गोह और ली खिम की जोड़ी को उतारा. गोह और खिम ने मुंबई मास्टर्स के बीएस रेड्डी और मनु अत्री की जोड़ी को 11-21, 21-16, 11-9 से मात देकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद रही-सही कसर तानोंगसाक ने पूरी कर दी. दूसरे पुरुष सिंगल्स मुकाबले में तानोंगसाक ने मुंबई के मार्क ज्वीब्लर को उलटफेर का शिकार बनाते हुए हैदराबाद को 3-1 की बढ़त के साथ जीत दिला दी.मुंबई ने अंतिम मुकाबला जीता

थाइ खिलाड़ी तानोंगसाक ने ज्वीब्लर को 21-19, 17-21, 11-6 से शिकस्त दी. हालांकि मुंबई ने अंतिम मुकाबला जीतकर हार के अंतर को कम किया. मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में व्लादिमिर इवानोव और एन सिकी रेड्डी की जोड़ी ने तरुण कोना और प्रदन्या गादरे की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराया. इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है. चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद उसके 15 अंक हो गए हैं. मुंबई की टीम दो जीत और दो हार के साथ 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.सिंधू, श्रीकांत ने अवध को दिलाई बढ़त

उभरती स्टार पीवी सिंधू और के श्रीकांत ने गुरुवार को आइबीएल  में अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतकर अवध वॉरियर्स को दिल्ली स्मैशर्स पर 2-1 की बढ़त दिला दी. विश्व की नंबर चार डबल्स जोड़ी मलेशिया के किन कीट कू और बून होएंग तान ने अपना मुकाबला जीतकर दिल्ली को मुकाबले में बनाए रखा. थाइलैंड ग्र्रां प्रि गोल्ड के विजेता श्रीकांत ने साइ प्रणीत को 21-14, 21-9 में हराते हुए टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश कर रही अवध की टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद सिंधू ने अरुंधति पंतावने को 21-16, 21-17 से हराकर अवध की बढ़त 2-0 कर दी. लखनऊ की टीम के मारकिस किडो और एम बोए पुरुष डबल्स मैच में दिल्ली की टीम से पार नहीं पा सके और उन्हें 16-21, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh