दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसे हम कोविड-19 मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस समय पूरी सावधानी बरतें। जरा सी लापरवाही घातक हो सकती हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। यहां वर्तमान में 36375 मामले सक्रिय हैं। इनमें से कुछ होम आइसोलेशन तो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अब तक 360069 लोग ठीक हो चुके हैं और 6652 लोगों की माैत हो गई है। राजधानी में बढ़ते मामलों काे देख शासन से लेकर प्रशासन तक भी चिंतित है। इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में हाल में दिख रही उछाल को तीसरी लहर कहा जा सकता है। एक बार फिर इन दिनों राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है। सितंबर-अक्टूबर से, मामलों में गिरावट शुरू हुई थी। मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल और चिकित्सा बुनियादी ढांचे में बेड की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सीएम ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहनने में लापरवाही न बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करें। इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बुधवार को कहा कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर है। ऐसे में लोग सावधानी बरतें। 76,56,478 लोग इस महामारी से उबर चुके हैंकोरोना वायरस से बचने में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग एक कारगर हथियार हैं। देश में बुधवार को अपडेट किए गए नए मामलों की संख्या 46,253 है। इस तरह से भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,13,876 पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटों 514 लोगों की माैत के बाद देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,611 हो गई है। हालांकि रिकवरी की संख्या बढ़ गई है। अब तक 76,56,478 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra