Coronavirus in Meerut: 50 मरीज हुए डिस्चार्ज अब शहर में 256 एक्टिव केस

Meerut कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की चपेट में मंगलवार को 34 मरीज आ गए। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 पार करते हुए 1001 हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 256 है। 34 नए संक्रमितों के साथ मंगलवार को एक मौत भी कोरोना से हुई वहीं 50 मरीज कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने घर चले गए। अभी तक कुल 675 मरीज कोरोना से सही होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

इन जगह पर मिले पॉजीटिव

32 वर्षीय महिला निवासी सहयोग पार्क मंगल पांडेय नगर

35 वर्षीय महिला निवासी ग्राम काशी परतापुर ब्लॉक भुड़बराल

60 वर्षीय बुजुर्ग निवासी नया बाजार , शिव मंदिर रविन्द्र पूरी

51 वर्षीय पुरुष निवासी थापर नगर का रहने वाला है

33 वर्षीय युवक जो कॉर्पोरेटिव बैंक कर्मचारी है व नंगला जैनपुर लिसाड़ी मेरठ का रहने वाला है

33 वर्षीय महिला स्वास्थ्यकर्मी, जी ब्लॉक मेडिकल कैंपस की रहने वाली है

40 वर्षीय व्यापारी निवासी हस्तिनापुर

17 वर्षीय स्टूडेंट निवासी हस्तिनापुर

55 वर्षीय पुरुष, 51वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय युवक समेत 30 वर्षीय युवक, ये चारों नगरपालिका कर्मी है और मवाना के निवासी हैं।

35 वर्षीया स्वास्थ्य कर्मी निवासी के ब्लॉक शास्त्री नगर

30 वर्षीय बैंक कर्मचारी निवासी सेक्टर 6 जागृति विहार निवासी

29 वर्षीया महिला , प्राइवेट जॉब व सेक्टर 6 की रहने वाली है

45 वर्षीया महिला और 3 साल की बच्ची निवासी शिव कुंज बेगमबाग

39 वर्षीय व्यापारी

औरंगशापुर डिग्गी निवासी 55 वर्षीया महिला समेत परिवार की 32 वर्षीया महिला, 4 साल की बच्ची ,34 वर्षीय पुरुष व 26 वर्षीय युवक

13 साल का विद्यार्थी जागृति विहार निवासी

नगली किठौर माछरा निवासी एक ही परिवार की15 साल की बच्ची,18 वर्षीया युवती, 22 वर्षीय युवती समेत 56 साल की महिला

50 वर्षीय बैंककर्मी निवासी राधा गार्डन मवाना रोड

59 वर्षीय बैंककर्मी निवासी मेहंदी मोहहला कंकरखेड़ा

नारी निकेतन में रहने वाली 15 साल की युवती

Posted By: Inextlive