चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देश पर तीस चिकित्सा शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस देकर सेवाएं समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देश पर प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कालेजों में अनुपस्थित रह रहे तीस चिकित्सा शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस देकर सेवाएं समाप्त करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, डॉक्टर रजनीश दुबे ने बताया कि इनमें जीएसवीएम मेडिकल कालेज कानपुर के आठ चिकित्सा शिक्षक भी शिक्षक भी शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गईइसके अलावा बर्खास्त होने की लिस्ट में एसएन मेडिकल कालेज आगरा के छह, एलएलआरएम मेडिकल कालेज मेरठ के तीन, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज के चार के अलावा मेडिकल कालेज जालौन, गोरखपुर व आजमगढ़ के एक-एक चिकित्सा शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हृदय रोग संस्थान  कानपुर और जेके कैंसर इंस्टीट्यूट कानपुर के तीन-तीन चिकित्सा शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई है। 

आगरा : विवि का बाबू कर रहा था फेल छात्रों को पास

Posted By: Shweta Mishra