मुंबई के रहने वाले 19 साल के आर्टिस्‍ट सुशांत एस राणे के पास एक ऐसी काबिलियत है जिसे देखकर दुनिया भर के पेंटर और कलाकार अपनी आंखो पर भरोसा नहीं कर पाते। असल में सुशांत पेंसिल का इस्‍तेमाल करके कागज पर ऐसी 3डी ड्राइंग बनाते हैं जो देखने में इतनी असली लगती है कि कोई भी धोखा खा जाए। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्‍तेमाल हाने वाली चीजों जैसे बल्‍ब कप कोल्‍ड ड्रिंक कैन लोगों का पसंदीदा बर्गर ऑमलेट या ऐसा ही कुछ भी जो सुशांत बना दें उसे कागज पर बना देख लोग उसे असली समझ लेते हैं और उठाकर खाने की कोशिश करते लगते हैं। उनकर इस 3डी ड्राइंग को देखक बड़े बड़े 3डी मॉडलर या एनीमेटर भी शॉक्‍ड रह जाते हैं। आप भी देखें सुशांत की असली ऑब्‍जेक्‍ट सी दिखने वाली ये अनोखी ड्राइंग्‍स।


ओह माई गॉड! यह इतना टेस्टी दिखने वाला ऑमलेट भी पेंसिल्स द्वारा बना है और इसे देखकर आप मन में ही इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।


बल्ब अब भले ही बीते जमाने की बात हो गई हो लेकिन इस कागज पर बने इस 3डी बल्ब में से रोशनी कब निकलेगी इसका इंतजार कई लोग कर चुके हैं।


यह सिक्का यूं तो 2 रुपए का है लेकिन इस 3डी सिक्के की कीमत चुकाना सबके बस की बात नहीं।


वैसे यह 3डी फोर्क कागज से काटकर इस्तेमाल भी किया जा सकता है! क्या कहते हैं आप?

 


वीडियो में देखें कि सुशांत कैसे बनाता है ये अमेजिंग ड्राइंग्स।

 

Posted By: Chandramohan Mishra