क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके स्‍मार्टफोन का कैमरा नॉर्मल तस्‍वीरों के साथ साथ किसी भी दीवार के पार की तस्‍वीरें ले सकेगा?अगर नहीं तो अब आप जरूर ऐसा सोच सकते हैं। या कहें कि अब तो आप अपने फोन से एक दीवार के आर पार की तस्‍वीरें भी ले सकते हैं। ऐसा कमाल करने वाली इजराइल की एक कंपनी ने Walabot नाम का एक 3D इमेज सेंसिंग गैजेट बनाया है जो स्‍मार्टफोन को बना देगा एक्‍सरे मशीन।

अब एक्सरे मशीन की तरह फोन से लीजिए दीवार के पार की तस्वीरें
किसी की बॉडी के भीतर या किसी दीवार के आर पार किसी छिपी हुई चीज को देखने के लिए एक्स-रे टेक्नोलॉजी का यूज तो हम सभी ने देखा है लेकिन उसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें काफी बड़ी और भारी भरकम होती हैं, पर इजराइल की कंपनी Vayyar ने एक ऐसा 3D इमेज सेंसिंग गैजेट तैयार किया है, जो आपके स्मार्टफोन के साथ अटैच हो सकता है। इसे अपने फोन में अटैच करके आप अपने फोन पर एक्स रे मशीन की तरह दीवार के आर पार देख सकेंगे और उसकी तस्वीरें भी ले सकेंगे। इस अनोखे गैजेट का नाम है Walabot और भारत में इसकी कीमत है तकरीबन 10000 रुपए।


MRI के कारण एक बड़ा हादसा हो गया है, लेकिन इस मशीन के अनोखे फीचर्स जानकर इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे!

Posted By: Chandramohan Mishra