इंडिया में ई-कॉमर्स के राईजिंग ट्रेंड्स को देखते हुए अमेजन जल्‍द ही इंडिया में एरियल व्‍हीकल्‍स को लांच कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस बार दिवाली पर अमेजन यह सर्विस शुरू कर सकता है.


अमेरिका में नही पर इंडिया में उड़ेंगे अमेजन ड्रोनइंडिया में चालक रहित विमानों का नियमन करने हेतु कोई नियम ना होने की वजह से अमेजन आने वाली दिवाली इंडिया में अपने ड्रोन लांच कर सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका में आउटडोर इलाकों में ड्रोन के ऑपरेशन पर सरकारी प्रतिबंध है. इसके चलते अमेजन ने अपने ड्रोन को लांच करने के लिए एक नया क्षेत्र ढूंढ़ लिया है. सूत्रों के अनुसार अमेजन आने वाली दिवाली तक अपने बंगलुरू और मुंबई स्थित वेयरहाउस में ट्रायल्स शुरू होंगे. अमेजन के सीईओ जेफ बीजोज ने पिछले साल दिसंबर में ड्रोन द्वारा डिलीवरी करवाने के बारे में बताया था. ढाई किलो तक का सामान होगा डिलीवर


अमेजन सीईओ ने अपनी प्रेस कॉफ्रेंस में कहा था कि अमेजन ड्रोन लगभग ढाई किलो यानि पांच पाउंड तक का सामान डिलीवर करेगा. गौरतलब है कि इस तरीके से यह ड्रोन अमेजन के स्टोर में अवेलेबल 85 परसेंट प्रॉडक्ट्स को डिलीवर कर पाएगा. इसके साथ ही एक न्यूज एजेंसी ने अपनी खबर में यह बताया था कि अमेजन के ड्रोन से किसी भी प्रॉडक्ट की डिलीवरी 30 मिनट में की जा सकती है. अगर यह सही है तो इस लांचिग से इंडस्ट्री में क्रांति आ सकती है.

10 मील की रेंज में उड़ेंगे ड्रोन

अमेजन सीईओ के अनुसार यह ड्रोन स्टार्टिंग प्वॉइंट से लगभग 10 मील की दूरी में उड़ सकेंगें और अमेजन के लिए डिलीवरी प्रोवाइड करा सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस सर्विस अर्बन एरियाज में एक बड़ी मात्रा में प्रॉडक्ट्स को टाईम पर डिलीवर किया जा सकेगा.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra