दिल्‍ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा है। आप यहां पटाखे फोड़ तो नहीं सकते लेकिन खा जरूर सकते हैं। जी हां कहां से आए ये खाने वाले पटाखे और किसने किया इसका निर्माण। पढ़ें पूरी खबर...

यह पटाखा है खाने वाला
हम लोगों के लिए दिवाली का मतलब होता है दिए जलाना और पटाखे फोड़ना। जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे चलाने पर रोक लगा दी है तो काफी लोग मायूस हो गए। कोर्ट ने यह फैसला पर्यावरण को बचाने के लिए किया है। कोलकाता के एक हलवाई ने बीच का रास्ता निकाल लिया। यानी कि आप पटाखा घर ला तो सकते हैं लेकिन उसे फोड़ नहीं सकते। यह पटाखे खाने के लिए हैं। जी हां इस हलवाई ने पटाखों के आकार की मिठाई बनाई है जिसे लोग खुशी-खुशी घर ले जा रहे।

पटाखों की डिजाइन के अलावा यहां पर स्मार्टफोन जैसी दिखने वाली भी मिठाईयां खूब चर्चा में हैं। एक दुकान में तो आईफोन की हूबहू मिठाई बेची जा रही है। इसे आप बड़े स्वाद से खा सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari