सऊदी अरब में एक कुत्‍ते ने नवजात शिशु की जान बचाकर सबको हैरत में डाल दिया है। इस बच्‍चे को उसकी मां कचरे के डब्‍बे में डाल गई थी। जहां कुत्‍ता कचरे में कुछ खाने के लिए गया तो उसको वहां यह बच्‍ची मिली जिसे मुंह में दबाकर वह बाहर निकाल लाया।

बच्चा है अब स्वस्थ
कुत्ता कितना वफादार जानवर है, यह तो सबको पता है। लेकिन यह इंसानियत का पाठ पढ़ा जाएगा यह किसी ने न सोचा था। जी हां सऊदी अरब में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक कुत्ते ने कूड़े के ढेर में पड़े बच्चे को खाने की बजाए उसकी जान बचा ली। खबरों के अनुसार, कुत्ते ने बच्चे को देखते ही धीरे से अपने दांतों में पकड़ा और कचरे के ढेर से बाहर खींच लिया। कुत्ता इस बच्चे को नजदीक के घर ले गया। उस वक्त इस महिला के पड़ोसी ने बच्चे के साथ कुत्ते की तस्वीर खींच ली। जिसके बाद यह परिवार शिशु को तुरंत अस्पताल में ले गई जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया। फिलहाल इस बच्चे की हालत ठीक है और वह स्वस्थ है।
सोशल मीडिया पर वायरल
स्थानीय लोगों की मानें तो कुत्ते ने शिशु की माँ को उस वक्त देख लिया था जब उसने बच्चे को कचरे के ढेर पर छोड़ दिया था। मां के जाते ही कुत्ता कूड़े में पहुंच गया और शिशु को तुरंत वहाँ से निकाल लिया जिसकी वजह से बच्चे की जान बच गई। वही इस कुत्ते के कारनामे की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इंसान भले ही अपनी इंसानियत भूल जाए, जानवर उसे नहीं भूलेंगे।

Odd News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari