आपने सुना होगा कि किसी का खूबसूरत जिसम पानी में आग लेता है पर क्‍या आपने ये सुना कि किसी के जिस्‍म को पानी से जलन होने लगे। 17 साल की निहा सेल्‍वे एक ऐसी ही लड़की है जिसके बदन पर एक बूंद पानी भी पड़े तो उसे भयानक जलन होने लगती है। अपने इस दर्द को व्‍यक्‍त करने के लिए वो रो भी नहीं सकती क्‍योंकि उसे पानी से एलर्जी है।

दुनिया में बस 35 लोगों को ये बीमारी
निहा सेल्वे के जिस्म पर पानी की एक बूंद पड़ने से उसे भयानक किस्म की एलर्जी होने लगती है। असल में 17 साल की निहा एक रेयर बीमारी से ग्रस्त हैं। एक्वाजेनिक अरटिकारिया नाम की ये बीमारी विश्व में सिर्फ 35 लोगों को है और नेहा उनमें से एक हैं। इससे प्रभावित लोगों को शरीर पर पानी पड़ने से बुरी तरह जलन होती है। सबसे बड़ी बात है कि इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है।
रो नहीं सकती निहा
निहा बताती है कि जब उनके शरीर पर पानी की एक भी बूंद पड़ती है तो वहा बेहद जलन होती है और कम से आधे घंटे तक वो दर्द से तड़पती हैं। इसके बावजूद वो रो नहीं सकती क्योंकि आंसू भी वही प्रभाव छोड़ते हैं जो आम तौर पर पानी से होता है। उनके पानी के संपर्क में आने वाले हिस्से पर रैशेज पड़ जाते हैं, उतना हिस्सा लाल हो जाताहै और असहनीय दर्द से उसे छूना मुमकिन नहीं होता। ये परेशानी कितनी देर रहेगी कहना मुश्किल है पर कभी कभी आधे घंटे तक उन्हें ये सब छेलना पड़ता है।

पानी ही है इसका इलाज   
ने हा पानी पी सकती हैं और उसी के सहारे वो इस बीमारी के प्रभाव को कम करने या नियंत्रण में रखने की दवाईयां लेती हैं। इस बीमारी के लक्षण जब वे पांच साल की थीं तब सामने आने शुरू हुए। तब से ना वो बारिश में बाहर निकल पाती हैं, ना स्विमिंग कर पाती हैं ना ही किसी अन्य वाटर र्स्पोट का आनंद ले पाती हैं। इस बीमारी से उबारता भी उन्हें पानी ही है। वो जब नहाने जाती हैं तो उन्हें असर शुरू होने से पांच मिनट पहले ही अपने को शॉवर के नीचे खड़े कर भिगो लेना होता है और फिर वो तब तक पानी में भीगती हैं जब तक दर्द से राहत नहीं मिल जाये। उसके बाद ही वो अपने को आहिस्ता से सुखा पाती हैं ताकि उनकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचे।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk


Posted By: Molly Seth