सोशल साइट्स पर लड़कियों की फोटो वॉयरल होना आम बात है लेकिन वो अक्‍सर स्‍टार या बिजनेस मैन की बेटियां होती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कॉमन जापानी लड़की की फोटो वॉयरल हो रही है। लेकिन उसके पीछे कोई खास वजह है। वजह है इस लड़की का असली ना होना। चौंक गए ना जनाब। ये लड़की एनीमेशन सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की गई है।


सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की गई है लड़कीजापान के साथ-साथ यह लडकी पूरी दुनिया में छाई हुई है। साया नाम की यह लडक़ी स्कूल ड्रेस में टाई पहने हुए है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया यूजर्स साया की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। यह लडक़ी न तो किसी अभिनेता की बेटी या रिश्तेदार है। साया नाम की यह लडक़ी असली नहीं है। यह सॉफ्टवेयर से बनाई गई है। जापानी दंपति ने डिजाइन किया है लड़की को
थ्री डी इफे्क्ट द्वारा इस तस्वीर को एक जापानी दम्पति ने माया सॉफ्टवेयर पर बनाया है। यह सॉफ्टवेयर एमिनेशन के दौरान में इस्तेमाल किया जाता है। साया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हजारों बार शेयर की जा चुकी है। एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कहा कि यह पूरी तरह असली लडक़ी की तरह दिखती है। उसने कहा पहली बार इस तस्वीर को देखने पर ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि यह किसी सॉफ्टवेयर से बनाई गई है।

Posted By: Prabha Punj Mishra