अक्‍सर घूमने के लिए आप भी कहीं किसी खूबसूरत द्वीप के बारे में प्‍लान बनाते होंगे। कुछ ऐसा प्‍लान कि समंदर के किनारे दुनिया की सारी खूबसूरती उमड़ पड़ी हो। वहीं आप भी ये जानकर सक्‍ते में आ जाएंगे कि दुनिया में एक द्वीप ऐसा भी है जिसे आप उसकी खूबसूरती नहीं इसके डरावने मंजर की वजह से याद करेंगे। इतना ही नहीं ये भी हो सकता है कि दोबारा आप यहां जाना भी न चाहें। आइए जानें क्‍या है इस डरावने द्वीप के पीछे का राज।


बता दें कि आप यहां मैक्सिको शहर से करीब 2 घंटे नहर के रास्ते से निकलने के बाद पहुंचेंगे। इस जगह के लिए एक बहुत पुरानी कहानी फेमस है। बताते हैं कि सालों पहले यहां एक बच्ची डूबकर मर गई थी। इसी बच्ची की आत्मा आज भी यहां भटकती है। इसके बाद Barrera इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात बताते हैं। वह कहते हैं कि आज से 14 साल पहले वो भी पानी में डूबते-डूबते बचे थे। ये वही जगह थी, जिसके आसपास ये डॉल्स लटक रही थीं।
वैसे उसके बाद 1987 में UNESCO ने इस जगह को विरासत स्थल घोषित कर दिया है। जगह को और ज्यादा वास्तविक दिखाने में यहां की गुड़ियों ने भी जैसे उसका साथ दिया है। सालों से यहां टंगी ये गुड़ियां ऐसी गंदी हो चुकी हैं कि ये देखने में डरावनी लगने लगी हैं।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma