दौलत शौहरत और ग्‍लैमर का दूसरा नाम है इंडियन प्रीमियर लीग। आईपीएल में खिलाडि़यों पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। ऐसे में कुछ खिला‍ड़ी शोहरत की बुलंदियों को छूते हैं तो कई इस चकाचौंध से दूर गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं। हम आप को एक ऐसे ही खिलाड़ी से मिलवाने जा रहे हैं जो आईपीएल की चमक में कहीं खो गया पर उसे अभी भी वापसी की उम्‍मीद है।


चयन से पहले हो गये थे चोटिलटी20 लीग में टारनेडो के नाम से मशहूर हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कामरान खान ने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। पिछले पांच साल से टी20 लीग से दूर चल रहे कामरान को आशा है कि वो जल्द वापसी करेंगे। इसके लिये वे दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले साल उनकी बातचीत टी20 लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली से चल रही थी लेकिन ऐन वक्त पर वह एक दुर्घटना में चोटिल हो गये। रणजी के चयन में लगातार विफलता के बाद वर्ष 2009 में टी20 लीग में राजस्थान की तरफ से पदार्पण करते हुए अपने जानदार प्रदर्शन से अचानक सुर्खियों में आये कामरान ने बातया कि वह चोट से उबर चुके हैं। 2013 से नहीं उतरे हैं मैदान में
इन दिनो वो अमरोहा के डीएनएस कालेज स्थित एकेडमी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। फिलहाल वह एयर इंडिया और मुंबई के पैयडे क्लब से खेलते हैं। वर्ष 2009 में रायल्स के कप्तान और कोच शेन वार्न ने एक खास गेंदबाजी एक्शन वाले कामरान को उनकी खूबी की वजह से टारनेडो का नाम दिया था। चोटिल होने के बाद वर्ष 2010 में रायल्स में वापसी करने वाले 26 वर्षीय कामरान ने साल 2011 में पुणे वारियर्स की तरफ से चार मैच खेले। वह 2013 तक टीम से तो जुड़े रहे लेकिन मैदान पर नहीं उतरे। वैसे आप को बता दें कि टारनेडो एक तूफान का नाम है। जिसकी रफ्तार कई सौ किलोमीटर होती है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra