Deepfake Video Difference: रश्मिका मंदाना और काजोल के बाद अब आलिया भट्ट का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। हम एक यूजर या फिर एक व्यूवर के तौर पर इन डीप फेक वीडियो को पहचाने कैसे कि ये असली है या नकली पढ़े हमारी स्पेशल रिपोर्ट...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Deepfake Video Difference: रिसेंटली आपने रश्मिका मंदाना, काजोल समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के वायरल हुए डीपफेक वीडियोंज देखें होंगे। साथ ही एक या दो दिन पहले आलिया भट्ट का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि आलिया का वीडियो देखने में समझ आ रहा है कि वो फेक है। क्योंकि इसमें आलिया का फेस बाकी का बॉडी के साथ मैच नहीं हो रहा है। पर जब रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था तो उसे हर किसी ने सच मान लिया था। ये भी सच है की अभी आगे भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आएंगे क्योंकि ऑलरेडी ये कई सारे वीडियो बन चुके हैं बस एक एक करके लाइमलाइट में आकर वायरल हो रहे हैं।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

इन बातों का रखें ध्यान!
अब हम एक यूजर के तौर पर या फिर एक व्यूवर के तौर पर इन डीप फेक वीडियो को पहचाने कैसे कि ये असली है या नकली। इसके लिए आपको सिर्फ 2 3 बातों पर नोटिस करने की जरूरत है। पहली की आप इन वीडियो में उस इंसान की आंखों पर ध्यान दे, क्योंकि अगर ये एआई जनरेटेड वीडियो है तो जाहिर सी बात है कि उनके पलक झपकाने का तरीका अलग होगा और थोड़ा रोबोटिक लगेगा। इसके अलावा अगर वो इंसान वीडियो में कुछ बोल रहा है। तो उसके होठों को ध्यान से देखें, हालांकि आपको असली और नकली इंसान की आवाज सिमिलर लगेगी, पर एआई जनरेटेड वीडियो में आपको लिपसिंग से ही समझ आ जाएंगा कि ये कोई असली इंसान नहीं बोल रहा है।

Posted By: Anjali Yadav