टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टीम के विश्व कप से पहले के लचर प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी के लिए गेंदबाजों को श्रेय देते हुए कहा कि गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का यह सबसे सही समय है.


कोहली ने कहा, ‘हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. हमने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके साथ न्याय करने का मौका है. तब हम अनुकूल परिणाम हासिल नहीं कर पाए थे.’ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार गई थी और इसके बाद वह त्रिकोणीय सीरीज का एक मैच भी नहीं जीत पाई थी. विश्व कप में हालांकि वह अपने सातों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. ग्लेन मैक्सवेल ने इससे पहले कहा था कि भारतीयों को याद होना चाहिए कि उन्होंने अब तक लंबे दौरे में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया.
कोहली ने बताया कि विश्व कप से पहले टीम ने खुद को कैसे टूर्नामेंट के लिए तैयार किया. उन्होंने कहा, ‘टीम के रूप में हमें लगा कि हमें बेहतर प्रदर्शन करने और गलतियों में सुधार करने की जरूरत है. हमारे पास वास्तव में ज्यादा समय नहीं था क्योंकि हम विश्व कप में यह सोचकर नहीं जा सकते थे कि टूर्नामेंट के दौरान इसमें सुधार कर लेंगे. इसलिए हम तुरंत काम पर जुट गए. हमने उन चीजों को लिखा जिनमें सुधार की जरूरत थी.’ उन्होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहा, ‘गेंदबाजों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया तथा आत्मविश्वास और आक्रामकता दिखाई उसे देखना शानदार रहा. यदि आप को दुनिया की चोटी की टीमों को हराना है तो गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उन्होंने विश्व कप में जैसा खेल दिखाया है वह काबिलेतारीफ है. यदि वे आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे तो हमारी जीत का सिलसिला भी जारी रह सकेगा.’ऑस्ट्रेलिया पड़ेगी भारी: ब्रेट लीवहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ब्रेट ली को लगता है कि ऑस्ट्रेलियन टीम इंडियन दल पर भारी पड़ेगी. उन्होंलने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया. ली ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम विजयी होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास एक संतुलित टीम है और यही बात उसे भारत से बेहतर साबित करती है.’ ली ने हालांकि साथ ही भारतीय टीम की भी खराब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद विश्व कप में शानदार वापसी की सराहना की और कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत मौजूदा चैंपियन है. सिडनी की पिच को लेकर ली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह धीमा विकेट होगा और उछाल भी कम होगी. धीमी गति के गेंदबाज इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं और भारतीय खिलाडिय़ों के लिए फायदेमंद साबित होगा.’

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth