शिक्षक दिवस से पूर्व प्रजिडेंशियल स्टेट में मौजूद सर्वोदय विद्यालय में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी छात्रों से रूबरू हुए। यहां उन्होंने टीचर्स के प्रति सम्मान प्रकट तो किया ही देश का राजनीतिक इतिहास बच्चो को समझाते हुए कांग्रेस का इतिहास और योगदान भी पढ़ा दिया। राजीव गांधी से लेकर नरसिंम्हाराव तक सबकी बात की पर वर्तमान का जिक्र नहीं किया।


बचपन में था शरारती मां थी पहली टीचर
अपना लेक्चर शुरू करने से पहले ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बच्चों से कह दिया कि वे उन्हें मुखर्जी सर कह कर सवाल कर सकते हैं और बोर होने पर बता दें कि अब खत्म करें। यहां पर अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों से बांटते हुए उन्होंने अपनी मां को अपनी पहली टीचर बताया। उन्होंने कहा कि वह बचपन में बेहद शरारती था और अपनी मां को बहुत तंग किया करते थे। पढ़ाई के लिए भी 10 किमी दूर स्थित स्कूल में जाना पड़ता था। वह भी केवल तौलिया बांधकर। क्योंकि रास्ता कठिनाइयों से भरा था और बारिश के दिनों में वहां से जाना बेहद मुश्किल होता था। उन्होंने बताया कि उनके हॉस्टल में बिजली नहीं थी, लिहाजा लालटेन की रोशनी में ही पढ़ना होता था। अपने संबोधन में उन्होंने देश के विकास के योगदान में कांग्रेस के नेताओं का भी जमकर जिक्र किया।कांग्रेस के योगदान को सराहा


राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के साथ कुछ अन्य देश भी आजाद हुए थे लेकिन वहां पर संसदीय व्यवस्था काफी वर्षों के बाद आई, जबकि भारत में आजादी के बाद से ही यह लागू की गई थी। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने लाहौर के कांग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की मांग की थी। उन्होंने ही विकास के लिए योजना आयोग का गठन भी किया था। उन्होंने विकास के मापदंड तय किए। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की आजादी के समय देश में खाद्यान्न की दशा सही नहीं थी। लिहाजा देश का पेट भरने के लिए अमेरिका से अनाज खरीदना पड़ता था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज हम इसमें आत्मनिर्भर हैं।राजीव गांधी को बताया नयी सोच वाला राजीव गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने वोट डालने के लिए उम्र की सीमा में कटौती कर इसको 18 वर्ष कर दिया था। पिछले लोकसभा चुनाव में देश के 55 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और देश में एक स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में योगदान दिया। दिवंगत प्रधानमंत्री नरसिंहराव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुधारों को लागू कर उन्होंने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth