30000 फीट की ऊंचाई पर एक सुअर। है न किस्‍मत की बात। अमेरिकन एयरलाइंस प्‍लेन के अंदर ये हॉग कॉकपिट में बैठकर उड़ान भर रहा है। इसका नाम है हेमलेट जो इस जेट में बैठकर दुनिया की सैर कर रहा है। विर्जिन आईलैंड से 28 वर्षीय मेगान पीबॉडी नर्वस विमान चालक हैं और अपने साथ हेमलेट को केबिन में ले गईं हैं। उसको अंदर ले जाने का कारण उन्‍होंने बताया कि वह तनाव को दूर करने में माहिर है।

ऐसी है जानकारी
वैसे बता दें कि इस जोड़े ने हाल ही में बोस्टन में लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर किया था। वो क्रिसमस का दिन था, जब उन्होंने सैन जुआन, प्यूरटो रिको और विर्जिन आईलैंड का सफर किया था। हेमलेट के बारे में बताया गया है कि 28 वर्षीय मेगान ने उसको तब लिया था, जब वह मात्र साढ़े आठ हफ्ते का था। उस समय वो बहुत नन्हा सा था, तब वह उसको पेपर टॉवल में लपेटकर लाईं थीं।

दी गई ट्रेनिंग भी
उसके बाद उसे एक साल से भी ज्यादा समय तक इमोशनल सपोर्ट एनिमल बनने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के बाद मेगान ने उसको जेट ब्लू और अमेरिकन एयरवेज़ में चेक किया। उसकी टेस्टिंग को लेकर मेगान ने बताया कि हेमलेट कुछ समय तक उनके साथ फ्लाइट में उड़ा और उसने वाकई इमोशनल सपोर्ट एनिमल बनकर उनकी मदद की।

हर कोई उनसे कहता है, लेकिन उनको इस बात का विश्वास है कि खुद हेलमेट को ये पसंद आता है और वो ट्रेनिंग के बाद इस काम को बखूबी कर भी लेता है।

एयर कैरियर एक्सेस एक्ट
यूएस में एयर कैरियर एक्सेस एक्ट के तहत लोगों को फ्लाइट में जानवरों को ले जाने की इजाजत है, लेकिन एक शर्त पर। वो तब जब वो खुद जानवर के सहारे के बगैर कुछ भी काम न कर सकते हों। मेगान विश्वास करती हैं कि जानवरों को बोर्ड में तब ले जाना चाहिए जब इस बात का सबूत हो कि वो तनाव को कम कर सकता है। इस नियम को लेकर वह खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हैं कि उनको ऐसा करने का मौका मिला।

inextlive from Bizarre News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma