भारत-पाक लड़ाई में पिता को खो चुकी एक लड़की की इमोशनल अपील इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। भारत और पाकिस्‍तान की सेनाएं जब-जब आमने सामने आई हैं कई घर तबाह हुए। वह चाहें इस मुल्‍क का हो या उस मुल्‍क का....अपनों को खाने को दर्द सभी को होता है। सेना के जवान तो अपर्ना कर्तव्‍य निभाते हुए शहीद हो जाते हैं लेकिन पीछे छोड़ जाते हैं वो सवाल...जिनका जवाब हमें औश्र आपको ढूंढना होता है। ऐसी ही एक बेटी भी कर रही है एक अपील....


2. गुरमेहर को अपनी पिता की बस थोड़ी बहुत याद है। लेकिन जब वह 6 साल की हुई तो उसे कुछ समझ आया कि उसके पिता की मौत के जिम्मेदार पाकिस्तानी हैं। यहां तक कि उसे मुस्लिमों से भी चिढ़ होने लगी थी क्योंकि उसका मानना था कि सभी पाकिस्तानी मुस्लिम होते हैं। 4. फिलहाल गुरमेहर भी सेना से जुड़ी चुकी है लेकिन वह चाहती है दोनों देशों के बीच अब कभी वो लड़ाई न हो। फिर किसी बेटी के सिर से पिता का साया न उठे। क्योंकि अपनों को खोने का दर्द ऐसा होता है जो वक्त के साथ भी नहीं भरता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari