किसी फिल्‍म के लिए क्‍यो इतनी दीवानगी हो सकती है कि कोई उसे सैकड़ो बार देखे। शायद हो भी सकती है क्‍योकि कौन सी फिल्‍म किस के दिल को छू जाए यह कहना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही हुआ पुणे के एक युवक के साथ जब उसने एक मराठी फिल्‍म देखी तो उसमे उसे अपनी बीती हुई जिंदगी नजर आई। जिसके चलते युवक ने वो मराठी फिल्‍म 100 से भी ज्‍यादा बार देख कर एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है।


फिल्म देखने के लिए खर्च की पूरे महीने की सैलरीपुणे के रहने वाले एक युवक ने एक ही फिल्म को एक दो बार नहीं बल्कि 105 बार थिएटर में देखकर अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। नागराज मंजुले की बनाई मराठी फिल्म सैराट को 36 वर्षीय हनुमंत लोंढे ने 105 बार देखा है। इस शख्स ने फिल्म देखने पर 10 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए। यह शख्स रोजाना 300 रुपये कमाता है। इसके बावजूद 100 रुपये खर्च करके थिएटर में फिल्म देखता रहा। इस फिल्म के प्रति दीवानगी इसलिए है क्योंकि यह फिल्म युवक की बीती हुए जिंदगी से काफी मिलती-जुलती है।

Posted By: Prabha Punj Mishra