'दंगल' जैसी जबरदस्त मूवी बनाने वाले नितेश तिवारी ने अपनी अगली मूवी 'छिछोरे' के लिए भी ऐसी तैयारी की है जिसका आइडिया कम ही फिल्ममेकर्स के दिमाग में आता है...


मुंबई (मिड-डे)। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी छिछोरे की कहानी 25 सालों का सफर तय करती है, जिसमें उनके किरदार कॉलेज से ग्रेजुएट होने के बाद मिडिल-एज के इंसानों के तौर पर नजर आएंगे। वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन भी इस मूवी का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, असल जिंदगी में या तो वे सब 30 की उम्र को छूने वाले हैं या 30 के पड़ाव को पार किए उन्हें कुछ ही साल हुए हैं, ऐसे में मूवी के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने इन एक्टर्स से एक स्पेशल वर्कशॉप करवाई ताकि वे 50 साल के शख्स के तौर पर लोगों को कन्विंस कर सकें।वर्कशॉप में एक्टर्स से रोज तीन घंटे कराई गई मेहनत
एक सोर्स ने बताया, 'पिछले साल शूटिंग शुरू होने से पहले, इसके डायरेक्टर और उनकी कोर टीम से जुड़े पांच असिस्टेंट्स ने मिलकर एक वर्कशॉप कंडक्ट की थी ताकि इन एक्टर्स को उनके किरदारों की प्रोग्रेस समझ आ सके। उन्होंने एक हफ्ते तक रोज तीन घंटों का सेशन किया जिसमें फोकस किरदारों के बिहेवियर चेंज, बॉडी लैंग्वेज और बात करने के तरीके पर होता था। फिजिकल आस्पेक्ट के अलावा, नितेश सर चाहते थे कि एक्टर्स अपने-अपने किरदारों का इमोशनल ग्राफ और वह कैसे उनके तौर तरीकों पर इम्पैक्ट करता है, इसकी भी समझ डेवलप करें।'माधवन ने ट्रोलर को ये जवाब देकर जीत लिया सबका दिलकिरदारों के सफर को उतारा पन्नों परइस प्रोसेस के बारे में नितेश का कहना था, 'हम साथ बैठे और हर किरदार के सफर के बारे में लिखा और समझा कि उसने 20-25 सालों में क्या किया और उसका इमोशनली उसपर क्या असर पड़ा। एग्जाम्पल के तौर अन्नी (सुशांत का किरदार) पहले बहुत क्यूरियस और सोचने वाला हुआ करता था लेकिन उसकी बाद की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि वह बहुत हमदर्दी वाला इंसान बन जाता है। श्रद्धा का किरदार कॉलेज की खुशमिजाज लड ̧की से चुपचाप रहने वाली इंसान का हो जाता है। हमने एक्टर्स को समझाया कि वह लाइफ की किस स्टेज पर हैं।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Shweta Mishra